मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Heavy Rain Alert: देश के इन राज्यों में भीषण बारिश का अलर्ट, आंधी तूफान से हाल बेहाल

On: May 21, 2025 7:37 AM
Follow Us:
_haryana

Heavy Rain Alert: देश की राजधानी दिल्‍ली में गर्मी से हाल बेहाल रहा. पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, लेकिन ह्यूमिडिटी की वजह से 50 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास हुआ. इस वजह से राष्‍ट्रीय राजधानी के लोग दिन से लेकर रात तक गर्मी से परेशान रहे.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्‍ली समेत पूरे उत्‍तर और पूर्वी भारत के मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया है. ऐसे में लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

दूसरी तरफ, दक्षिण भारत में प्री-मॉनसून की बारिश ने अभी से अपना असर दिखाना शुरू कर दयिा है. खासकर इंडियन सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश ने सामान्‍य जनजीवन को पटरी से उतार दिया है.

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: पूर्व सरपंच के बेटे ने लगाई फांसी, रात को किया जा रहा था दाह संस्कार, मौके पर पहुंची, जानिए फिर क्या हुआ

IMD की ओर से जारी पूर्वानुमान में फिलहाल बेंगलुरू वासियों को तेज बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है. बिहार और उत्‍तर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव आने की संभावना जताई गई है.

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे और दक्षिण कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी के साथ-साथ अत्यंत भारी बारिश हो सकती है.

आंध्र प्रदेश, असम और मेघालय, कोंकण और गोवा, उत्तरी कर्नाटक, पश्चिम बंगाल (सब-हिमालयन जोन) और सिक्किम और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है.

यह भी पढ़ें  Accidnet: नहर में कार गिरने से दं​पति व बेटे की मौत, सात घंटे बाद मिली तीनो की लाश

उत्‍तर-प्रदेश और बिहार में तूफानी मौसम

पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवा चलने की संभावना है.

आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज़ हवा (40-50 किमी प्रति घंटे की गति से) चलने का पूर्वानुमान है.

यह भी पढ़ें  Delhi Weather: मार्च में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी

असम और मेघालय, तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, केरल और माहे, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तेलंगाना और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज़ हवा (30-40 किमी प्रति घंटे की गति से) चलने की संभावना है.

इस तरह नेशनल कैपिटल दिल्‍ली में भी मौसम करवट बदल सकता है और आंधी-तूफान के साथ हल्‍की बारिश हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली की संभावना है. तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, कोंकण और गोवा और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर तेज़ हवा चलने की संभावना है.

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now