कोरोना: गांवों में अब डोर टू डोर चलेगा सर्वे, होगी स्वास्थ्य जांच: डीसी
10 से अधिक कोविड केस वालें गांवों के लिए बनाई स्पेशल टीम रेवाड़ी, 12 मई। सुनील चौहान। जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जल्द ही जिला में भी होम किट्स वितरण का कार्य शुरू करवाया जाएगा। वहीं बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए शहर के साथ-साथ जिला के ग्रामीण आंचल में भी विशेष सर्वे का कार्य करवाया जा रहा है और जिन भी गांवों में 10 से अधिक केस मिलते है वहां व्यापक पैमाने पर कोरोना संक्रमितों की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीमों को भेजा जा रहा है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तत्परता के चलते जिला में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया है, वहीं मृत्यु दर भी सिर्फ एक प्रतिशत के करीब है। पॉजिविटी रेट को लेकर उपायुक्त ने कहा कि पॉजिटिवटी रेट ऊपर नीचे होता रहता है, इस माह की में यह 26.6 प्रतिशत रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा थ्री-टी टैस्टिंग, टे्रसिंग व ट्रीटमेंट पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगर इसी तरह जनता का सहयोग मिलता रहा तो हम पिछले वर्ष की तरह जल्द ही इस महामारी पर काबू पा लेगें।
उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक दूरी बनाकर रखे, सभी मास्क अवश्य पहने, 8 घंटे के इस्तेमाल के बाद या गीला होने पर मास्क बदल लें। मास्क को कहीं पर भी न फैकें। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित नागरिक अलग कमरे में घर के बाकी सदस्यों से अलग रहे। अधिक मात्रा में पेयजल लें। सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही हिदायतों का सख्ती से पालन करें। कोरोना संक्रमित अपने तापमान और ऑक्सीजन स्तर की नियमित रूप से जांच करें तथा लक्षण प्रतीत होने पर तुंरत डाक्टर से सम्पर्क करें।