सनातन पद्ति से ही महामारी का बचावः हवन करे कारोना से बचे: कापड़ीवास
रेवाडी: सुनील चौहान। रेवाडी के पूर्व विधायक रणधीर सिंह यादव ने कहा ने भयंकर संक्रमण के दौर में हम सभी क्षेत्रवासी एवं समस्त भारवासी संक्रमण को काबू करने के लिए यथा संभव प्रयास करें। जैसे वन में आग लगी तो एक चिडि़या ने अपनी चोंच से आग बुझाने का प्रयास किया। इन पर आईसोलेसन, मास्क, सेनेटाईजर के बारे में सभी जान चुके है। इनका भी अपना एक महत्व है। आयुर्वेद का भी बहुत बड़ा महत्व रहा है। आयुर्वेदिक दवाओं का मनमर्जी और अधिक मात्रा में सेवन करने से नुकसान हुआ है। पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कण्डे पर या लकड़ी पर कुछ हवन सामग्री, कपूर, लोंग आदि रखकर रोजाना हवन करने की अपील की है। संक्रमण को रोकने के लिए वातावरण की शुद्धी के लिए सभी अपने अपने धरों में रहे । पिछले कोरोना काल के दौरान अधिकतर घरों में कपूर एवं दो लोंग घरो में जलवाए थे और सुबह शाम में कुछ नीम के पत्ते, सुखी गिलोय का टुकड़ा डालकर धूनी लगवाई। इस बार फिर से लोगों केा कोरोना संक्रमण को रोकने लिए इस पर बल देना होगा।