मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana Green Field Expressway: हरियाणा के पलवल से UP के अलीगढ़ तक बनेगा एक्सप्रेसवे, लाखों किसान हो जाएंगे मालामाल

On: May 14, 2025 7:22 PM
Follow Us:
Evening

Haryana Green Field Expressway:   हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। हरिरयाणा के पलवल तक बनने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से यात्रा में लगने वाले समय में कमी आएगी और जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। यह नया एक्सप्रेसवे टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे से और पलवल में ईस्टर्न फेरीफेरल के इंटरचेंज से जुड़ेगा। इसके निर्माण से नोएडा और गुरुग्राम का सफर आसान हो जाएगा। साथ ही वाहन चालकों को लंबे जाम से भी छुटकारा मिलेगा।Haryana Green Field Expressway

2300 करोड़ रुपये से बनेगा एक्सप्रेस
32 km लंबा फोरलेन एक्सप्रेस वे के निर्माण में 2300 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके निर्माण से अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली, एनसीआर, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, पलवल, गुरुग्राम, हरियाणा तक जाने वालों को जाम से छुटकारा मिलेगा। वाहन चालक तकरीबन एक घंटे में सारसौल से यमुना एक्सप्रेस वे पहुंच जाएंगे। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 में भी इस मार्ग को प्रस्तावित किया गया है।Haryana Green Field Expressway

यह भी पढ़ें  NH 48: हाईवे से सर्विस लाइन कनेक्टिविटी नही, शिकायत पर जागा विभाग !

इन गांवों की बदल जाएगी तस्वीर
इस एक्सप्रेस के निर्माण में अलीगढ़ के तकरीबन 43 गांवों की भूमि का अधिग्रहण होना है, जिसमें अंडला, अर्राना, जरारा, चौधाना, तरौरा, नयावास, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढ़ी, बमौती, लक्ष्मणगढ़ी, मऊ, बांकनेर, धर्मपुर, नगला अस्सू, दमुआका, खैर, उसरहपुर रसूलपुर, नागल कलां, सोतीपुरा, फाजिलपुर कला, नागल खुर्द, खंडेहा, कुराना, टप्पल, आदमपुर, स्यारौल, डोरपुरी, रेसरी, रायपुर, घरबरा, पीपली नगला, कादिरपुर, गनेशपुर, चमन नगलिया, बझ़ेड़ा, राजपुर, हीरपुरा, बुलाकीपुर, खेड़िया बुजुर्ग, जलालपुर, विचपुरी, इतवारपुर, हामिदपुर गांव में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। एक्सप्रेसवे के बीच हरित पट्टी बनाई जाएगी। भूमि अधिग्रहण और जीपीएस आधारित निशानदेही का काम शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हिसार में छठ पूजा की तैयारियां शुरू, श्रद्धालुओं ने नहर किनारे घट स्थापित करने के लिए सफाई अभियान चलाया

 

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now