Election हरियणा के जिला रेवाड़ी की पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए वार्ड वाइज मतदाता सूची तैयार हो गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं डीसी अभिषेेक मीणा ने बताया कि जिन पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है।
- खण्ड बावल : ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, आनंदपुर, धारण और नंगली परसापुर
- खण्ड डहीना: ग्राम पंचायत जैनाबाद, ढाणी जरावत, कंवाली शामिल है।
- खण्ड धारुहेड़ा: ग्राम पंचायत रालियावास, डवाना, लाधुवास गुर्जर, बालियर कलां
- खण्ड जाटूसाना: ग्राम पंचायत कन्हौरी, खण्ड खोल की ग्राम पंचायत सुन्दरोज, माजरा मुस्तिल भालखी
- खण्ड रेवाड़ी : ग्राम पंचायत नयागांव, घुडकावास, गिन्दोखर, बैरियावास, ठोठवाल
खण्ड नाहड : ग्राम पंचायत श्याम नगर, गुजरवास सहित पंचायत समिति नाहड के वार्ड नंबर 5 के उप चुनाव हेतु वार्ड वाईज मतदाता सूची तैयार कर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है।
विज्ञापन
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) ने बताया कि कोई भी व्यक्ति उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) कार्यालय रेवाडी, संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव के अलावा जिला रेवाड़ी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची देख सकता है।

















