कुरुक्षेत्र, 5 मई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में परीक्षा शाखा द्वारा 14 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि दिसम्बर 2024 में आयोजित बीएफए 5वां सेमेस्टर (पुनः परीक्षा), बीबीए तृतीय सेमेस्टर डिजिटल मार्केटिंग/एनालिटिक्स, एम.ए. (हिन्दी) प्रथम सेमेस्टर एनईपी, बी.वोक खाद्य विज्ञान एवं गुणवत्ता नियंत्रण तृतीय सेमेस्टर, बीसीए तृतीय सेमेस्टर (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एनईपी, बीसीए तृतीय सेमेस्टर (डेटा साइंस) एनईपी, बी.एससी. गृह विज्ञान प्रथम सेमेस्टर (पुनः) नॉन-सीबीसीएस, एमबीए प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस) एनईपी (स्व-वित्त), एमबीए प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस) एनईपी,बीटीटीएम (एनईपी) (पुनः) प्रथम सेमेस्टर,. एमएससी फोरेंसिक साइंस 5वां सेमेस्टर (नॉन-एनईपी), बी.वोक इन टेक्सटाइल एंड फैशन डिजाइनिंग प्रथम सेमेस्टर, एलएलबी प्रोफेशनल (पुनः उपस्थित) तीसरा सेमेस्टर तथा एलएलबी प्रोफेशनल (नया) प्रथम सेमेस्टर कक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं।

















