Aaj Ka Rashifal : आज तारीख 16 और दिन बुधवार है। आज के दिन मेष से लेकर मीन राशि तक के जीवन में क्या कुछ आज नया यानि खास वाला है। याहां पर न सिर्फ 12 राशियों का आज का दिन कैसा रहेगा इसके बारे में बताएंगे, बल्कि शुभ रंग और शुभ अंक कैसा होगा, इसकी भी जानकारी दी जाएगी। , तो आइए जानते हैं आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है।
मेष राशि – Aries Horoscope
मित्रों तथा संबंधियों का पूर्ण सहयोग रहेगा.किसी महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले घर के सदस्यों की सलाह लेना आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा. भाइयों के साथ चल रहे विवाद किसी वरिष्ठ सदस्य की सहायता से हल हो सकते हैं.भावनात्मक आघात का असर सेहत पर पड़ सकता है.
लव राशिफल – पति-पत्नी का आपसी सहयोग नजदीकियां बढ़ाएगा. किसी और के प्रति आकर्षण बढ़ने से आपके संबंधों में भरोसे की कमी आएगी.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- ऑरेंज
वृष राशि – Taurus Horoscope
आज किसी रुके हुए काम को सफलता पूर्ण तरीके से सम्पन्न करेंगे. आपके विनम्र स्वभाव की वजह से समाज व संबंधियों में उचित स्थान बना रहेगा. किसी नजदीकी व्यक्ति से अचानक ही किसी मुद्दे पर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है.
लव राशिफल – जीवनसाथी के साथ संबंध मधुरता पूर्ण रहेंगे. प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- केसरिया
मिथुन राशि – Gemini Horoscope
सही समय पर सही निर्णय लेने से आपको कुछ सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम उनके पक्ष में मिलेगा.भावुकता की बजाए प्रैक्टिकल होकर अपने कार्यों को अंजाम दीजिए. अन्यथा कोई आपका नाजायज फायदा उठा सकता है. ज्यादा गरिष्ठ और तैलीय भोजन खाने से परहेज करें.
लव राशिफल – पत्नी के साथ बैठकर आपसी तालमेल से समस्याओं का हल निकालें.विवाह के बाद प्रेम संबंधों से दूरी बनाकर रखें.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- लाल
कर्क राशि – Cancer Horoscope
कार्य को पूरा करने में किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग मिलेगा, जिससे आपका मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ेगा.घर के सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. तनाव की वजह से ब्लड प्रेशर और डायबिटीज संबंधी समस्या बढ़ सकती हैं.
लव राशिफल – घर परिवार में सुख-शांति पूर्ण माहौल रहेगा.अगर आप अविवाहित हैं तो आपके विवाह संबंधी कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- हरा
सिंह राशि – Leo Horoscope
आज कुछ दिक्कतें आने के बावजूद आप अपने सकारात्मक दृष्टिकोण व संतुलित सोच के साथ कार्यों को व्यवस्थित करते जाएंगे.निकट संबंधियों के बीच आंतरिक पारिवारिक मामलों को लेकर कुछ तनाव की स्थिति रह सकती है. किसी भी प्रकार के नए निवेश को फिलहाल टाल दीजिए.
लव राशिफल – पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा.नजदीकी के साथ मेल-मिलाप बढ़ सकता है.
शुभ अंक – 8
शुभ रंग – गुलाबी
कुंभ राशि – Aquarius Horoscope
पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियां दूर होंगी तथा घर के रख-रखाव संबंधी कार्यों पर ध्यान जाएगा. अपने नजदीकी लोगों से मेल-मुलाकात करने का मौका मिलेगा. अभी भूमि संबंधी विवाद को हल करने में परेशानियां बनी रहेगी. संतान के भविष्य को लेकर कोई चिंता रह सकती है.
लव राशिफल – घर-परिवार में प्रेम पूर्ण और सुखद सामंजस्य रहेगा. प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं को सम्मान देना जरूरी है.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- लाल
मीन राशि – Pisces Horoscope
किसी पूर्व योजना को क्रियान्वित करने का सही समय है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में ज्यादा ध्यान रहेगा तथा सफलता भी मिलेगी.साझेदारी संबंधी व्यवसाय में सहयोगी के साथ चल रहे विवाद समाप्त होंगे. तनाव व कमजोरी महसूस हो सकती है.
लव राशिफल – वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे.प्रेम संबंधों के प्रति भावनात्मक लगाव बढ़ेगा.
शुभ अंक – 2
शुभ रंग – नारंगी
कन्या राशि – Virgo Horoscope
अपनी मेहनत और प्रयासों के उचित परिणाम हासिल होने वाले है. भाइयों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी तथा बीती हुई कुछ नकारात्मक गलतफहमियां भी दूर होंगी. भावुकता और जल्दबाजी में आकर कोई भी निर्णय ना लें.धोखाधड़ी होने की आशंका है.
लव राशिफल – पति-पत्नी में बच्चों की वजह से नोकझोंक रह सकती है. अपने व्यस्त समय में से कुछ समय प्यार के लिए निकालना जरूरी है.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- लाल
तुला राशि – Libra Horoscope
दिन की शुरुआत में ही अपनी महत्वपूर्ण काम संबंधी योजनाएं बना लीजिए. संतान संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.व्यवसाय की दृष्टि से समय ज्यादा अनुकूल नहीं है. बनते कार्यों में कुछ रुकावटें आएंगी.मौसम की वजह से सिर में दर्द जैसी दिक्कत रहेगी.
लव राशिफल – प्यार में पारदर्शिता जरूर रखें. अपने पार्टनर को अपने दिल की बात बताने में देरी न करें.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- नीला
वृश्चिक राशि – Scorpio Horoscope
हड्डियों संबंधी दर्द आपको परेशान कर सकता है.नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बने हुए हैं. ऑफिस का माहौल तनावपूर्ण रहेगा.व्यवसायिक स्थल के पास प्रॉपर्टी देख रहे हैं, तो इस पर गंभीरता से विचार करें. ये आपके लिए फलदायी रहेगा. बादी व गरिष्ठ भोजन खाने से परहेज करें.
लव राशिफल – पति-पत्नी के संबंध सामान्य रहेंगे. प्रेम में किसी मित्र की वजह से कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकते हैं.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- गुलाबी
धनु राशि – Sagittarius Horoscope
आज कुछ नई जिम्मेदारियां आपके ऊपर आएंगी तथा अत्यधिक कार्यभार भी बढ़ेगा. बाहरी व्यक्तियों की बातों में ना आकर अपने निर्णय को प्राथमिकता दें.कंसल्टेंसी संबंधी व्यवसाय में मान-सम्मान और पैसा दोनों बेहतर होंगे.
लव राशिफल – जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे. कुछ समय से चल रही गलतफहमियां दूर होंगी.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- नीला
मकर राशि – Capricorn Horoscope
रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो जाएगी.आज किसी भी प्रकार का पेपर वर्क करते समय बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है.घर की किसी समस्या को लेकर गुस्सा करने की बजाए आपस में मिलकर उसका निवारण करें. गैस व पेट संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत रहेगी.
लव राशिफल – वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- गुलाबी















