Haryana Police : पंजाब पुलिस को गुरूवार को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने कार्रवाई करते हुए इंस्टाग्राम पर काफी फेमस रही हरियाणा पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला कॉन्स्टेबल इंस्टाग्राम पर काफी फेमस है । मकिला की पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई। फेमस रही यह कॉन्स्टेबल पुलिस विभाग में मेरी जान के नाम से मशहूर है।
पंजाब पुलिस ने की काबू: बता दे मुखबीर से बार बार सूचना मिली थी कि कि हरियाणा पुलिस की ये महिला कर्मचारी हेराईन बेचती थी। काफी दिनो बाद उसे सिरसा बठिंडा की बादल रोड पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बठिंडा पंजाब पुलिस की टीम ने किया है।
आरोपी महिला कॉन्स्टेबल इंस्टाग्राम पर काफी फेमस है और उसका नाम अमनदीप कौर है। यह कॉन्स्टेबल पुलिस विभाग में मेरी जान के नाम से मशहूर है।
बठिंडा के डीएसपी सिटी- 1 हरबंस सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी नशा तस्करी कर रहे हैं। वह अक्सरन काली थार गाड़ी से चलती है और वह एक लग्जरी लाइफ जीती है अपने शौक पूरा करने के लिए नशाखोरी में शामिल है।
वह गुरूवार को वह हेरोइन सप्लाई करने आने वाली। उसकी थार गाड़ी के गियर बॉक्स से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद छिपाई हुई। टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए उसे रोक कर चैकिंग की तो वह गाडी से उतरकर भागने लगी। लेकिन टीम ने उासे पीछा कर उसे पकड़ लिया गया।

















