HARYANABREAKING NEWSSCHEME

Haryana: नायब सैनी सरकार का बड़ा फैसला, होली पर मिलने वाला है इन कर्मचारियों को बडा तोहफा

हरियाणा में साल में दो बार न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का प्रावधान है। ऐसे में हर बार कामगार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में घटोतरी और बढ़ोतरी के आधार पर न्यूनतम वेतन की दरे फिक्स की जाती है

Haryana: हरियाणा में मजदरों के बडी खुशी की खबर है। होली पर्व पर एक बडा तोहफा मिलने वाला है। पिछले कई दिनों से हरियाणा के कर्मचारियों (employee)और मजदूर संगठनों( labor organizations) ने हरियाण सरकार पर न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी करने की मांग की गई। इसी के चलते होली पर मजदूरो को बडा तोहफा मिलने वाला हैं

 

धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो
Dhulandi: छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो

 

बुलाई गई बैठक: कर्मचारी और मजदूर संगठनों( labor organizations) की मांग को देखते हुए सरकार ने न्यूनतम वेतन वृद्धि बोर्ड की बैठक बुर्ला। क्यों कि हरियाणा में साल में दो बार न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का प्रावधान है। ऐसे में हर बार कामगार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में घटोतरी और बढ़ोतरी के आधार पर न्यूनतम वेतन की दरे फिक्स की जाती है। लेकिन पिछले कई माह से वेतन नहीं बढाय गया हैंंHaryana

सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे
Breaking News: सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे

जानिए कितना मिलना है मानदेय: बता दे कि फिलहाल कर्मचारियों (employees) और मजदूरों को हर महीने 11,001 रुपये,
कुशल कर्मचारियों (employee) को 12 हजार 736 रुपये और 13 हजार 372 रुपये वेतन,
उच्च कुशल श्रेणी के कर्मचारियों (employee) को 14 हजार 41 रुपये, अर्धकुशल कर्मचारियों (employee) को 11 हजार 551 और 12 हजार 129 रुपये मासिक दिया जा रहा है।Haryana

किया जाना है संसोधन: बता दे कि साल में दो बार यानि हर 6 माह बाद न्यूनतम वेतन संशोधित किया जाना चाहिए। भारतीय मजदूर संघ (Indian Labor Union) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार ने 3 दिन पहले CM नायब सिंह सैनी के साथ हुई बैठक में न्यूनतम वेतन संशोधित करने की मांग की थी। इसी को लेकर अब बैठक आयोजित की जा रही हैं

TRAIN
Railways News: जयुपर -भिवानी, हिसार-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन शुरू, यहां पढे समय व रूट

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button