BREAKING NEWSHARYANANATIONALNCR NEWS

Nitin Gadkari ने एनसीआर को दिया एक ओर तोहफा, अब दिल्ली जाना हुआ आसान

सीएम नायब सैनी ने बताया कि कुरुक्षेत्र बाईपास समेत पिहोवा- कुरुक्षेत्र- यमुनानगर कॉरिडोर और लाडवा बाईपास को बनाने के लिएडीपीआर तैयार के करने के निर्देश दिए

Haryana, Best24News: हरियाणा प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतरीन बनाने के लिए जगह जगह सड़कों का जाल लगातार बिछाया जा रहा है। ​चुनावो से पहले अधूर रहे गए कार्यो पर फोकस किया जा रहा है। इनता ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एनसीआर वासियों का एक ओर बडा तोहफा दिया है। Highway

 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) द्वारा दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से MG रोड और गुरुग्राम के चौराहे और फरीदाबाद रोड तक कनेक्टिविटी के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं। इस रोड से गुरूग्राम व दिल्ली का न केवल सफर सुगम होगा वहीं घंटो मार्ग​ मिन्टों मेंं तय होगा।Highway

Haryana news:

BJP
BJP List: हरियाणा भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची, देखें आपके जिले में किसको मिली कमान

बता दे कि इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट और गुरुग्राम के बीच यातायात के दबाव घट जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री द्वारा दिल्ली- गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों को नई सौगात दी गई है। बस जल्द ही इस योजना को सिरे चढाने का काम किया जाएगा।

हरियाणा से से गुजरने वाले विभिन्न राजमार्गों पर काम शुरू करने के लिए मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी दी है। 12 राजमार्गों के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने को भी हरी झंडी दिखा दी गई है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश का अब ऐसा कोई भी जिला नहीं है, जहां चारमार्गी एक्सप्रेसवे या ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे ना गुजरा हो। यानि हर शहर हाईवे से जुडा हुआ है।

इस दौरान गुरुग्राम– फरुखनगर- झज्जर सड़क का चौड़ीकरण और उन्नयन करने के विषय में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के बीच चर्चा भी हुई.Highway

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

 

टोल प्लाजा होगा शिफ्ट: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम के खिड़की दौला पर स्थापित टोल प्लाजा को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर विचार विमर्श किया गया है तथा योजना प्रस्तावित की है।Highway

इतना ही नहीं केएमपी और बवाना सोनीपत हाईवे के जंक्शन पर इंटरचेंज परियोजना को भी धरातल पर उतरने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बिलासपुर चौक, गुरुग्राम नेशनल हाईवे 48 पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्दी ही पूरा किया। इस चौक आए दिन भयंकर जाम लगता है। जिससे हाइवे से गुजरने वालों की हालत बिगडी हुई है।Highway

इस रोड की डीपीआर तैयार: सीएम नायब सैनी ने बताया कि कुरुक्षेत्र बाईपास समेत पिहोवा- कुरुक्षेत्र- यमुनानगर कॉरिडोर और लाडवा बाईपास को बनाने के लिएडीपीआर तैयार के करने के निर्देश दिए गए है। इनता ही नहीं फरीदाबाद-जेवर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पर शहरी क्षेत्र में 12 किलोमीटर तक एलिवेटेड क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा।

IMG 20250318 071812
Fire in Rewari: MPPL Dharuhera कंपनी में लगी भंयकर आग..Video

इस एक्सप्रेसवे पर मोहना गांव में प्रवेश व एग्जिट पर रैंप का निर्माण होगा तथा शहर मे जाने वालों को परेशानी नहीं झेलनी पडे तथा जाम की समस्या से निजात मिल स

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button