BREAKING NEWSENTERTENMENTHARYANA

Haryana News: पुण्यतिथि पर कवि महाशय भीम सिंह को रेवाड़ी में दी श्रद्धांजलि

Haryana News:: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के जाने-माने लोक कवि महाशय भीम सिंह की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव लिसान में लोकगायकों ने उनकी रचनाओं को सस्वर सुन कर उन्हें स्वरांजलि से अनूठी श्रद्धांजलि दी। इस स्मृति कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच जय सिंह ने की।

वरिष्ठ साहित्यकार दलबीर ‘फूल’ ने बताया कि संगीतकार प्रदीप कुमार महरौलिया के संगीत निर्देशन में गांव के लोकगायकों जिले सिंह कपिल देव खोला, दलबीर फूल,भगत सिंह, राकेश कुमार,अनिल कुमार आदि ने महाशय भीमसिंह की चर्चित रागनियां सुनाकर उनका भावपूर्ण स्मरण किया।Haryana News

TRAIN CANCELLED
Railway News: यात्री जरा ध्यान दे! इस रूट की ये ट्रेन हुई रद्द, यहां पढे ट्रेनों के नाम व शेडयूल

गांव के 93 वर्षीय वयोवृद्ध धनपत सिंह महाशय भीम सिंह का भजन सुनाकर सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। लिसान के शिव मंदिर के सत्संग सभागार में रात भर चले ।

ये रहे मौजूद: इस कार्यक्रम में सुरेश मिस्त्री, उमेद सिंह, गोविंद सिंह, जतिन, लीलूराम,बाबूलाल, राजेश मिस्त्री, रतन गोस्वामी, अनिल कुमार,जयसिंह आदि संस्कृति प्रेमी उपस्थित रहे।

REWARI BUS STAND
Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button