HARYANADHRAM-KARMREWARI

Rewari News: श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी भगवा यात्रा-Best24news

Best24news, Rewari:  राम नवमी के अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी और उनके सहयोगियों की ओर से शहर में भगवा यात्रा निकाली गई। भगवान श्रीराम के जयघोष से भगवा यात्रा गूंज उठी।

यह यात्रा शहर के सर्कुलर रोड स्थित बीएमजी माल से शुरू होकर धारूहेड़ा चुंगी, आजाद चौक, झज्जर चौक, नाईवाली चौक, बावल चौक, आंबेडकर चौक होते हुए वापस बीएमजी माल के निकट स्थित संस्था कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हो गई। इससे पूर्व सेक्टर पांच में राम नवमी पर हवन पूजन का आयोजन किया गया।

Colleges Students
Haryana Chirag Yojana: अब प्राईवेट स्कूलों में नही देनी पडेगी फीस, इसके लिए यहां करें अप्लाई

इस अवसर पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि पहली बार भगवा यात्रा संगठन की ओर से निकाली गई है। यह यात्रा समाज को एकजुट करने को लेकर निकाली गई। ताकि सनातन संस्कृति को बचाकर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म विश्व का सबसे पुराना धर्म है। अब बहुत सी देश विरोधी ताकतें हमारे धर्म को हानि पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन उनका यह कुप्रयास कभी भी कामयाब नहीं हो सकेगा।

धर्म जागरण के लिए इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहेंगे। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष राकेश कुमार, संयोजक अजय कुमार, प्रभारी श्याम सुंदर, आइटी सैल अध्यक्ष धर्मेंद्र, उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, रामोतार जोगी आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे। संवाद

Gurugram Metro
Gurugram Metro को मिली हरी झंडी! यहां बनेगे स्टेशन, ये है पूरा रूट मैप

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button