BREAKING NEWSCRIMEHARYANA

Haryana: रेवाड़ी पुलिस को मिली बडी सफलता, लोकेश हत्याकांड में सांतवा आरोपी चढा हत्थे

Haryana:  रेवाड़ी पुलिस को हत्याकांड को लेकर बडी सफलता मिली है। हरियाणा के जिल रेवाडी की माडल टाऊन पुलिस ने लोकेश हत्याकांड में संलिप्‍त एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान झज्‍जर के सीताराम गेट निवासी सागर के रूप में हुई है।
जबकि इस हत्याकांड में 6 आरोपियों को पहले ही पकड चुकी हैं

बता दे कि रेवाड़ी निवासी यशपाल ने बताया था कि 30 मई 2024 को उसके घर पर उसके बेटे का दोस्त आकाश उर्फ सन्नी आया और उसके बेटे लोकेश उसे साथ गया था।

अपना HKRN स्कोरकार्ड कैसे चेक करें? जानिए क्या है पूरी प्रकिया

आकाश उर्फ सन्नी ने यशपाल ने बताया कि लोकेश स्कूटी से गिर गया है उसके सिर पर चोट आई है वह हॉस्पिटल में भर्ती है। जिस सूचना पर यशपाल ने स्कूटी की डिग्गी चैक की तो उसमें उसके बेटे का मोबाइल फोन मिला जो बंद था। Haryana

जब परिजन वहां पहुंचे तो लोकेश की मृत्यु हो गई है। उसके शरीर पर डंडों से काफी चोटें लगी हुई थी। जो उसके लड़के लोकेश की हत्या गुर्जरवाडा रेवाडी निवासी हंसराज उर्फ हंसा गुर्जर, राज, साहिल, सचिन, आकाश उर्फ सन्‍नी, भक्‍तीनगर रेवाडी निवासी धमेन्‍द्र उर्फ भोला व रामपुरा निवासी चिराग ने मिलकर आकाश उर्फ सन्नी के माध्यम से उसके लड़के को घर से कटेंनर डिपो के पास बनी झुग्गीयो में हंसा गुर्जर के पपीते का गोदाम पर ले जाकर डंडो से चोटे मारकर हत्‍या की है।

BIJLI BIL
Haryana : इन उपभोक्ताओं के कटेंगे कनैक्शन, भले ही क्यों ने भरा हो बिल, जानिए क्या है वजह

रेवाड़ी में हत्‍या का मामला दर्ज करके मामले में 6 आरोपियों आकाश उर्फ सन्‍नी, हंसराज पोसवाल, सचिन, साहिल अधाना, धर्मेन्द्र उर्फ भोला व चिराग को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। Haryana

आरोपी ने झज्‍जर के सीताराम गेट निवासी सागर को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी सागर ने गिरफ्तार शुदा हत्‍यारोपी आरोपी साहिल व सचिन को छिपने के लिए मकान किराए पर दिलाया था।Haryana

TRAIN
Indian Railway: हरियाणा से दिल्ली व चंडीगढ के लिए चलेगी दो ट्रेन, सांसद नवीन जिंदल के प्रयास लाए रंग

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button