WEATHERHARYANANCR NEWSRAJASTHAN

Mousam: इस शहर में कंपकंपाते नजर आए लोग, मौसम विभाग ने दिया बारिश का अलर्ट

Mousam : देश में तेजी से मौसम बदल रहा है। हरियाणा, एनसीआर दिल्ली के साथ अब राजस्थान के मौसम में बदलाव होने लगा है। राजस्थान में एक बार फिर ठंड की वापसी हो रही है। मौमस विभाग ने कहा कि अभी ठंड का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है। बारिश के साथ एक बार फिर ठंड बढने वाली है।

 

बीते दिनों तापमान में हुई बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर पारा गिरने लगा है। लोगों को ठंड में ठिठुरता हुआ देखा जा रहा है। इस दौरान मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड का दौर जारी रहेगा।

राजस्थान में कल कैसा रहेगा मौसम: बता दे कि राजस्थान में बीते दिनों मौसम सामान्य होने लगा था। कई दिनों से धूप खिलने के कारण तापमान में बढोतरी हो गई थी, लोग समझ रहे थे ठंड अब लोट चुकी है। लेकिन एक बार फिर राजस्थान वासियों को अभी कुछ दिन ओर ठंड झेलना पडेगी।

Haryana weather alert: आज इन जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट!

क्योंकि ठंड ने दोबारा से दस्तक दी है। मंगलवार को राजस्था में लोगों को ठिठुरता हुआ देखा जा रहा है। इतना नही मौसम विभाग ने एक बार बारिश का अलर्ट जारी किया है। दो दिन राहत मूे बाद एक बार फिर हरियाणा, एनसीआर व राजस्थान के कई जिलों में तापमान 3 से 4 डिग्री तक पहुंच गया है।

यहां हांड कंपा देने वाली सर्दियां पड़ रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में फरवरी के दूसरे सप्ताह तक सर्दियों का दौर जारी रहेगा। तब तक लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं, लेकिन दिन से समय धूप खिलने से कुछ हद तक राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के जयपुर व भरतपुर क्षेत्र में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन अगल दो दिन तक तेज हवाएं चल सकती हैं, ऐसे मे एक बार फिर ठिठुरन महसूस होगी।

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम: मौसम विभाग ने मंगलवार का अपडेट देते हुए कहा है आज राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर चलेगी। यानि एक बार फिर राजस्थान के कई जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। पहले की तरह एक बार फिर भंयकर ठंड होगी।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Back to top button