Mahakumbh: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन संगम पर स्नान करना विशेष रूप से पुण्यकारी माना गया है। अगर आप महाकुंभ में माैनी अमावस्या पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाना चाहते हैं तो आपको मोटी राशि खर्ज करनी पडेगी।
बताया जा रहा है महाकुंभ में इस दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति अपने पापों से मुक्त होता है और आत्मा की शुद्धि होती है। इतना ही नहीं इसे मोक्ष प्राप्ति का मार्ग भी माना गया है। मान्यता है इस दिन महाकुंभ में मौन धारण कर गंगा स्नान करते हुए ध्यान करने से मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है।
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से देखा जाए तो महाकुंभ मेला के दौरान ग्रहों की स्थिति व्यक्ति की आत्मिक यात्रा को प्रगति देने और पिछले जीवन के पापों से मुक्ति पाने का अवसर देती हैंं ऐसे में मौनी अमावस्या के दिन संगम पर स्नान करना सबसे ज्यादा पुण्यकारी माना जाता हैं Mahakumbh
बढेगी भीड: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन संगम इस बार करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के माैनी अमावस्या पर आस्था की डुबकी लगाने की संभावना जताई गई है। बताया जा रहा है इसकी यहां पर बहुत लोग आते है Mahakumbh
अगर आप महाकुंभ में माैनी अमावस्या पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाना चाहते हैं तो आपको मोटा धन खर्च करना पडेगा। क्योकि निजी टेंटों और होटलों ने माैनी अमावस्या पर किराये में 3 से चार गुना तक बढा दिया गया हैंMahakumbh
। जिस होटल का किराया अब तक छह-सात हजार रुपये था, वह माैनी अमावस्या पर 22 से 25 हजार मांगा जा रहा है। । वहीं निजी टेंट में जिसका किराया 15 हजार था, वह माैनी अमावस्या पर 45 हजार पहुंच गया है। इतना ही 90 फीसदी तो पहले की बुक हो गए हैंMahakumbh
महंगा होगा मोनी अमावस्य पर रूकना: बता दे इस बार महाकुंभ में आईआरसीटीसी की ओर से भी टेंट लगाई गई हैं। इस टैंक का किराया 18 से 20 हजार रुपये तय किया गया है। लेकिन सबसे जरूरी है इसके लिए आपको तीन रात की बुकिंग कराना जरूरी है, यानी अगर आप माैनी अमावस्या पर एक या दो दिन की बुकिंग कराएंगे तो नहीं होगी। साफ जाहिर है कि अगर माैनी अमावस्या पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आपको कम से कम 50 से 60 हजार रुपये खर्च करने जेब ढीली करनी पडेगी।