Kisan Fair: हरियाणा के किसानों के बडी खुशी की खबर है। कृषि विभाग द्वारा महेंद्रगढ जिले के कनीना के गांव भोजावास में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।
रेवाडी किसान क्लब के प्रधान यशपाल खोला ने बताया कि किसानों को कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों की जानकारी देने और खेती-किसानी में आने वाली समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से कृषि विभाग समय-समय पर कृषि मेलों का आयोजन करता है। इसी क्रम में 16 जनवरी को सुन्दरह रोड, जीएस वाटिका कनीना में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), बागवानी विभाग और पशु पालन विभाग के वैज्ञानिक और डॉक्टर भी मोजूद रहेंगे।
बता दे यहां पर एंजिक्स फार्म टेक्नोलॉजीज भी यहां एक स्टॉल लगा रहे हैं। जहां हम उत्तम गुणवत्ता की नर्सरी, मल्चिंग शीट, क्रॉप कवर, फाइबर स्टिक इत्यादि किफायती कीमतों पर उपलब्ध कराएंगे। किसानों का ऐसे मेलों का लाभ उठाना चाहिए।