Missing: यूपी से Dharuhera बहन के पास आई महिला गायब

Missing: जिला रेवाड़ी के कसबा धारूहेड़ा के  गुर्जर घटाल की कालोनी कर्ण कुंज से एक महिला अचानक लापता हो गई है। महिला के बहन की शिकायत पर सेक्टर छह पुलिस नेे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

MISSING GIRL

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में यूपी के जिला चंदोली के गांव मुगल सराय की रहने वाली सरिता ने बताया कि वह कर्ण कुंज में रहती है। उसकी बहन उसके पास आई हुई थी।Missing

वह 23 दिसंबर को अचानक कहीं गायब हो गई है। परिजनों ने अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सुराग नहीं लगा।