Missing: जिला रेवाड़ी के कसबा धारूहेड़ा के गुर्जर घटाल की कालोनी कर्ण कुंज से एक महिला अचानक लापता हो गई है। महिला के बहन की शिकायत पर सेक्टर छह पुलिस नेे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में यूपी के जिला चंदोली के गांव मुगल सराय की रहने वाली सरिता ने बताया कि वह कर्ण कुंज में रहती है। उसकी बहन उसके पास आई हुई थी।Missing
वह 23 दिसंबर को अचानक कहीं गायब हो गई है। परिजनों ने अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सुराग नहीं लगा।