Haryana News: Dharuhera  में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चालकों को किया जागरूक

reiflctor

Haryana News: औद्योगिक कस्बे Dharuhera  में धुध में होने वाली सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगाते हुए चालको को जागरूक किया। इस मौके पर भगत सिंह चौक पर वाहनों को रूकवाकर रिफेक्टर लगाए गए।

थाना प्रबंधक सेक्टर 6 संजय कुमार व थाना प्रबंधक धारूहेड़ा जगदीश चंद्र की गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को यातायात के नियमों बारे जागरूक किया गया । थाना प्रबंधक ने वाहन चालकों से निर्धारित स्पीड में ही वाहन चलाने की अपील की Ireflector tape on vehicles

 

 

ओटो चालकों को वर्दी पहनकर ऑटो चलाने बारे तथा जिन ऑटो पुलिस द्वारा जारी स्टीकर नहीं लगे हैं उनको लगवाने के बारे हिदायत दी गई । उन्होंने कहा सावधान में बचाव है। इस मौके पर वाहन चालको को अतिरिक्त् रिफेक्टर भी दिए ताकि अपने वाहनों पर लगा सके।

reficactor

पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से की अपील

  • -तेज रफ्तार में गति सीमा को न तोड़ें
  • -प्रेशर हॉर्न न बजाएं
  • -धुंध में लो बीम में गाड़ी चलाएं

 

  • नशा कर वाहन न चलाएं
  • वाहन चलाते समय Mobile फोन का प्रयोग न करें
  • -वाहन चलाते समय अगर नींद आए तो वाहन न चलाएं, विश्राम कर लें।
  • -अपनी स्पीड को कम रखें
  • -रोड के बीच में अपने वाहन को कभी भी न रोकें
  • -वाहन को मोड़ते समय हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करें
  • -तेज आवाज में गाड़ी के अंदर  Song  ने बजाएं
  • -हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं
  • -रात के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाएं
  • -सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें