Rewari News: सेक्टर छह पुलिस थाने पहुंचे RPS School के 20 बच्चे ?

rps school 2

स्कूल बच्चों ने किया सेक्टर छह थाने का भ्रमण, जाना क्या होती है पुलिस की भूमिका

Rewari News:    धारूहेड़ा आरपीएस स्कूल के बच्चों ने बुधवार को सेक्टर छह पुलिस थाने भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने पुलिसकर्मियों से संवाद किया और उनकी कार्यशैली को समझा।

 

विद्यार्थियों ने जाना कि पीड़ित के थाने पहुंचने के बाद उसे क्या करना होता है। साथ ही पुलिस में सिपाही से लेकर थाना प्रभारी की क्या भूमिका होती है। Rewari News

 

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों की सभी जिज्ञासाओं को सुनकर उनके हर सवाल का जवाब दिया और उन्हें देश का अच्छा नागरिक बनने की सीख भी दी गई।थाना प्रभारी संजय सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि यदि किसी स्थान पर कोई अपराध हो रहा या कोई घटना होती है।Rewari News

RPS SCHOOL 1

आप लोग तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस से डरने की जरूरत नही है। पुलिस का काम आम जनता की सुरक्षा करना है। उन्होंने मोबाइल के बारे में कहा कि मोबाइल जितना सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक भी है।Rewari News

 

किसी को अपने मोबाइल पर आने वाले ओटीपी न बताएं और ना ही किसी लिंक पर लॉगइन न करें।Rewari News