Rewari News: जिला स्तरीय युवा उत्सव का आगाज 18 नवम्बर को, DC अभिषेक मीणा करेंगे शुभारंभ

DC RE ABHISHEK MEENA

रेवाड़ी: कौशल विकास एंव औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा व नेहरू युवा केन्द्र संगठन की ओर आइजीयू मीरपुर में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आगाज 18 को होगा Rewari News

डीसी करेगे शुभारंभ: कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त अभिषेक मीणा द्वारा किया जायेगा। दिवसीय युवा उत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा प्रतियोगिता वाईज जिम्मेदारी सोंप दी गई है।Rewari News

आईटीआई प्रधानाचार्य एंव उत्सव के नोडल अधिकारी सुनील यादव ने बताया कि 18 व 19 नवम्बर तक आयोेेजित होने वाले जिला युवा उत्सव में 11 अलग अलग विधाओ में प्रतियोगिताए आयोजित होगी।Rewari News

IGU UVA UTSAV

पहले दिन: 18 नवम्बर को प्रातः 10ः00 बजे शुभारम्भ के उपरांत साइंस मेला, भाषण, कविता लेखन, स्टोरी राईटिग, लोकगीत सोलो, लोकगीत समुह, प्रतियोगिताओ का आयेाजन करवाया जायेगा।Rewari News

दूसरे दिन: 19 नवम्बर को प्रात 09ः00 बजे से पोस्टर मेकिग, फोटोग्राफी, लोकनृत्य सोलो, लोकनृत्य समुह, आदि श्रेणी की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता रहने वाली सभी टीम दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता करेगी।

इन विषयों पर होगी प्रतियोगिता

कविता लेखन,कहानी लेखन,पेंटिंग,भाषण प्रतियोगिता तथा फोटोग्राफी के लिए विषय “पंच प्रण ” निर्धारित किया गया है । पंच प्रण में ये 5 विषय शामिल रहेंगे।

1. विकसित भारत का संकल्प
2. औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को मिटाना
3. अपनी विरासत पर गर्व करना
4. हमारी एकता की ताकत
5. नागरिकों में एकता व कर्तव्य निर्वहन की भावना

कविता लेखन,कहानी लेखन,पेंटिंग,भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी में प्रतिभागी इनमें से किसी भी विषय पर अपनी प्रस्तुति दे सकते है। जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी अपनी विधा से सम्बंधित सामग्री साथ लेकर आएंगे।