मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: सोनीपत अस्तपाल में बवाल, डिप्टी सीएओ ने कर्मचारी को मारे थप्पड, वीडियो वाय​रल

On: November 10, 2024 10:48 AM
Follow Us:
सोनीपत अस्तपाल में बवाल, डिप्टी सीएओ ने कर्मचारी को मारे थप्पड, वीडियो वाय​रल

Haryana: हरियाण के सोनीपत नागरिक अस्पताल का वीडियो वायरल  (Video viral) हो रहा है। वीडियो ने डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत सरेआम एक्स-रे विभाग में कार्यरत कर्मचारी दीपक का थप्पड मार रही हैं। देखते ही देखते विवाद बढ गया तथा हंगामा हो गया। Sonipat Hospital OPD बंद हो गई।Haryana

 

बुलानी पडी पुलिस: मामला इतन बढ गया कि हंगामे की सूचना के बाद अस्पताल में पुलिस बुलानी पड़ी। वहीं डॉ. आशा का कहना है कि कर्मी ने बगैर इजाजत के वीडियो बनाई है, यह अपराध है। इस दौरान एक्स-रे व ओपीडी बंद कर दी गई। जबकि कर्मी राजेश व दीपक का कहना है मैडम ने राजेश के साथ न केवल बतमीजी की है वही थप्पड भी मारा है।Haryana

यह भी पढ़ें  Delhi News: दिल्ली वालों की बल्ले बल्ले! इस दिन लगेगी लोक अदालत

 

DEEPK SONIPAT HOSमारे थप्पड: मरीज है गवाह: दीपक का कहन है डिप्टी सीएमओ व एक अन्य डाक्र कमरे में घुस कर उसके साथ गाली गलौज की, बदतमीजी की। डा. आशा ने उससे कहा कि एक बार तू बाहर आ। मैंने पूछा कि क्या बात हो गई मैडम। फिर उससे कहा कि तू बस बाहर आ जा एक बार। उसके साथ मारपीट की उसे धक्के मारे।

 

 

RAJESH SONIPATडा. आशा सहरावत व स्टाफ नर्स राजेश उनके रूम में आई थी। दीपक के साथ बुरा व्यवहार किया। उसे रूम से बाहर बुला कर उसे थप्पड़ मारे। कोई बातचीत नहीं की बलिक आते ही आशा सहरावत ने आते ही दीपक को थप्पड़ मारा। फिर मेरे कमरे के सामने भी उसको थप्पड़ मारा।
राजेश, रेडियोलॉजिस्ट, सोनीपत नागरिक अस्पातल

 

यह भी पढ़ें  Hailstorm: Rajasthan Haryana में जमकर गिरे तबाही के ओले

डिप्टी सीएमओ ने दी ये सफाई: इस मामले में जब डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत से बात की तो बताया कि दीपक ने बगैर इजाजत के उसकी वीडियो बनाई है। मैंने वीडियो बनाने को लेकर आपत्ति जाहिर की थी और कहा कि यह एक अपराध की श्रेणी में आता है। मारपीट करने का आारोप गलत है।
डा. आशा सहरावत, डिप्टी सीएमओ, सोनीपत नागरिक अस्पातल

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now