Best24News Haryana: हरियाणा के हिसार में महज चार बदमाश 4 मिनट में 16 लाख 19 हजार लूट कर फरार हो गए। बदमाशो ने सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट कर उनकी बंदूक छीन ली। लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने रेकी की है। बदमाशों को पता था कि इस समय अंदर ज्यादा लोग नहीं है।
Haryana: घोटालों के सौदागर ‘नंबरदार’ को पुलिस लेगी रिमांड पर..जानिए कैसे किए घोटोले-Best24newsएक ने गला पकड़ा दूसरे ने छीन ली बंदूक
यूनियन बैंक के सुरक्षाकर्मी और नवदीप कॉलोनी निवासी राजिंद्र ने बताया कि वह तीन साल से यहां पर नौकरी कर रहा है। दोपहर करीब 12 बजकर 42 मिनट पर दो युवक बैंक के अंदर आए। एक युवक बैग लिए हुए था। उसने बैग साइड में रखा और जहां पर चेक डालते हैं उस बॉक्स के पास खड़ा हो गया। मैंने सोचा चेक डाल रहा होगा। इसी दौरान एक युवक ने मेरा गला पकड़ लिया और दूसरे ने बंदूक छीन ली।
चार मिनट गुजरे दहशते में: इसके बाद पिस्तौल तान दी। यह देखकर कर्मचारियों ने हाथ ऊपर कर लिए। बदमाश ने कहा कि अगर किसी ने चालाकी करने की कोशिश की तो गोली मार देंगे। चार मिनट दहशते में गुजरे। इसके बाद बदमाश दो बैग में 16 लाख 19 हजार 180 रुपये डालकर कार से फरार हो गए। यह कहना है यूनियन बैंक में पीएलए पद पर कार्यरत निधि का। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही यहां पर ट्रांसफर हुआ है ऐसे में पता नहीं चल पाया कि हूटर कहां है।
Haryana: बिजली किल्लत से मिलेगी निजात: यमुनानगर में लगेगी 600 मेगावाट की तीसरी यूनिट-Best24newss
नकदी के साथ गार्ड की बंदूक ले गए। पिस्तल के बट से मारने लगे और मेरे घुटने टेक दिए। फिर दो युवक और आए जिनके पास पिस्तौल थी। एक युवक ने मुझे पकड़े रखा।
छुड़वाने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ। बदमाश मेरे साथ मारपीट करते रहे और गालियां देते रहे। आखिर में रुपये और मेरी बंदूक लेकर फरार हो गए। राजिंद्र ने बताया कि बंदूक लोडिड थी, ऐसे में जब बंदूक छीनी तो डर लग रहा था कि कहीं युवक गोली न चला दें।
रेवाडी में किन्नर बनी ‘मां’ : महंत काजल ने किया ऐसा अनूठा काम..-Best24News
आते ही बोला गोली मार देंगे
बैंक कैशियर नरेंद्र ने बताया कि जिस समय बदमाश बैंक के अंदर दाखिल हुए उस समय मैं कैश काउंटर में बैठा हुआ था। दो बदमाशों ने सुरक्षा कर्मी को पकड़ लिया, एक ने महिला कर्मी पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद एक युवक कैश काउंटर की तरफ आया। वह हाथ में पिस्तौल लिए हुए था। उसने आते ही काउंटर से बाहर जाने को बोला, अगर नहीं गया तो गोली मार दूंगा। पिस्तौल देखकर डर गया था और काउंटर से बाहर आकर खड़ा हो गया। सभी डरे हुए थे।
13000 Rs में मिल रही है महज तीन महीने पुरानी Hero Splendor Plus बाइक
बैंक के अंदर आए चारों युवकों ने सभी के मोबाइल फोन छीन लिए। एक युवक बैग लेकर अंदर गया और रुपये डालने लगा, बैग भरने के बाद दूसरा युवक एक और बैग लेकर गया फिर उसके अंदर रुपये डालने लगे। अगर कोई हिलता तो उसको जान से मारने की धमकी देते।
Haryana: दो लाख लेकर करवाई थी शादी: दो दिन बाद ही दुल्हन फरार-Best24News
रेकी कर आए थे बदमाश
लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने रेकी की है। तभी तो बदमाशों को पता था कि इस समय अंदर ज्यादा लोग नहीं होंगे। सुरक्षाकर्मी राजेंद्र का कहना है कि जो बदमाश काले रंग के कपड़ों में था। वह पहले भी बैंक में आया हुआ है। बैंक की सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि 12 बजकर 42 मिनट पर बदमाश बैंक के अंदर दाखिल होते हैं।
चारों बदमाशों ने मुंह को ढका हुआ है। चारों ने ही कैप पहनी हुई है और चारों के पास हथियार थे। बदमाश कार में सवार होकर आए थे। कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आजाद नगर थाना की तरफ निकले।
Haryana: दो लाख लेकर करवाई थी शादी: दो दिन बाद ही दुल्हन फरार-Best24News
बेखौफ बदमाश : वारदात स्थल के 500 मीटर दायरे में मंडलायुक्त, उपायुक्त, जजों के आवास
छाजू राम लॉ कॉलेज के करीब 500 मीटर के दायरे में मंडलायुक्त, उपायुक्त, जजों के आवास हैं। कुछ दूरी पर आजाद नगर पुलिस थाना है। इसके अलावा काफी अधिकारियों के यहां पर आवास हैं। चलता-फिरता मार्ग है। इसके बाद भी बदमाश बेखौफ होकर आए। चार मिनट तक बैंक के अंदर रहे।
पिस्तौल लहराते हुए कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाते रहे। 16 लाख 19 हजार 180 रुपये की नकदी लूट कर आसानी से फरार हो गए। पांच मिनट के बाद पुलिस पहुंचती है लेकिन तब तक आरोपी दूर निकल चुके थे। पुलिस ने घटना के बाद शहर से बाहर और अंदर नाकाबंदी की।
Rewari: यादव का कार्य सभी के लिए अनुकरणीय-Best24news
चार कर्मचारी और 10 ग्राहक अंदर थे, बाहर फेंक गए फोन
जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक के अंदर जिस समय वारदात हुई उस समय ब्रांच मैनेजर कविता, पीएलए निधि, कैशियर नरेंद्र, सुरक्षाकर्मी राजिंद्र के अलावा 10 ग्राहक मौजूद थे। सभी ने पूरा घटनाक्रम देखा, बदमाश हथियार लिए हुए थे तो किसी ने हिम्मत तक नहीं दिखाई। बदमाश दो कर्मचारियों और चार ग्राहक के मोबाइल फोन भी छीन ले गए। हालांकि वारदात के बाद मोबाइल फोन रास्ते में फेंक गए।
















