रेवाड़ी: कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते बिजली निगम ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। निगम की ओर से स्वास्थ्य से जुड़े संस्थानों अस्पताल, सभी स्वास्थ्य केंद्रों, डिस्पेंसरी, मेडिकल कालेज, क्वारंटाइन सेंटर और अन्य मेडिकल संस्थान तथा आक्सीजन उत्पाद करने वाली कंपनियों में निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई पहुंचाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
कंट्रोल रूम में शिकायत मिलते ही निगम के कर्मचारी उक्त संस्थान में पहुंचकर समस्या का समाधान करेंगे। पिछले वर्ष भी कोरोना की दूसरी लहर में निगम की ओर से कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए उक्त संस्थानों को निर्बाध रूप से बिजली पहुंचाई गई थी।
24 घंटे तैनात रहेंगे कर्मचारी: कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसके लिए निगम की ओर से कर्मचारियों की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। जोकि शिकायत मिलते ही संबंधित एरिया के जेई या लाइनमैन को फोन करके इसकी जानकारी देंगे।
स्वास्थ्य से जुड़े संस्थानों को निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई देने के लिए हमने कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। कंट्रोल रूम में शिकायत मिलते ही संबंधित एरिया के कर्मचारी वहां पहुंचकर समस्या का समाधान करेंगे।
– एमएल रोहिल्ला, अधीक्षण अभियंता बिजली निगम