सराहनीय पहल:अब स्कूलों में भी लगेगे प्राथमिक चिकित्सा कीट

रेवाडी: सुनील चौहान। कोरोना महामारी से राहत के बाद स्कूलों में पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी आना शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी चोट व हल्की बीमारियों को लेकर संवेदनशील होते हैं, जिसके मद्देनजर विभाग की ओर से स्कूलों में प्राथमिक चिकित्सा किट (फ‌र्स्ट एड बाक्स) रखने का निर्णय लिया गया है। विभाग की तरफ से प्रत्येक स्कूल को फ‌र्स्ट एड बाक्स के लिए दो हजार रुपये का बजट जारी किया गया है। स्कूलों में प्राथमिक उपचार की सुविधा शुरू होने से जिले के करीब 70 हजार विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। जिले में 644 राजकीय स्कूल मौजूद हैं, जिनमें विभागीय निर्देशानुसार फ‌र्स्ट एड बाक्स रखना होगा। ताकि विद्यार्थियों को चोट लगने आदि पर तुरंत प्रभाव से फ‌र्स्ट एड बाक्स से दवा दी जा सके। विज्ञान अध्यापक होंगे इंचार्ज: स्कूलों में विज्ञान अध्यापक को फ‌र्स्ट एड बाक्स का इंचार्ज बनाया जाएगा। इन अध्यापकों को सेफ्टी एंड सिक्योरिटी आफ स्कूल चिल्ड्रन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके अलावा रेडक्रास की तरफ से भी फ‌र्स्ट एड बाक्स में दवाएं रखने के लिए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को 500, उच्च विद्यालयों को 400, मिडिल को 300 तथा प्राथमिक को 200 रुपये प्रति स्कूल दिए जाएंगे। रखना होगा यह सामान: बाक्स में प्राथमिक चिकित्सा लकड़ी की फट्टी, शोषक कपास ऊन, कपास पट्टी, पोविडीन- लाडिन मरहम, नेत्र पैड निष्फल, सुरक्षा पिन, सर्जिकल सीधी कैंची, स्पूल चिपकने वाला, सोफ्रामाइसिन, त्रिकोणीय पट्टी, सिप्रोफ्लोक्सासिन नेत्र मरहम, एंटीसेप्टिक तरल डीटाल, अवशोषक गौज, क्रासिन 500 मिलीग्राम टेबलेट, कांबिफ्लेम टेबलेट, स्लिप पैड आदि रखना होगा।