रेवाडी: सुनील चौहान। जिले के किसानों ने बाजरे की खरीद शुरू करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिला परिषद के पूर्व जिला उप प्रमुख जगफूल यादव ने बताया कि उत्तरी हरियाणा की खरीफ की मुख्य फसल धान है और दक्षिणी हरियाणा की मुख्य फसल है बाजरा, अब एमएसपी पर फसल खरीदने का समय आया तो मोदी खट्टर सरकार ने फरमान जारी किए कि मंडी में आ रहा धान गीला होने के कारण फसल खरीद 11 अक्तूबर तक की जाएगी। बाजरा के लिए भावंतर के तहत सरकार केवल 600 रुपये क्विंटल किसानों को देगी। उन्होंने बताया कि जब उत्तरी हरियाणा की मुख्य फसल की खरीद 3 अक्टूबर से शुरू हो सकती है तो दक्षिणी हरियाणा की मुख्य फसल बाजरा की पूरी फसल की एमएसपी पर खरीद 3 अक्टूबर से शुरू नही की गई है। राजेंद्र, रामसिंह, महेंद्र सिंह, शुभराम सहित अन्य किसानों का कहना है कि यहां के लोगों को राजनेता केवल वोट के आ जाते है, उन्होने आरोप लगाया कि किसानो की सूध लेने वाला कोई नहीं है।