महिलाओं के अधिकार को लेकर जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
रेवाड़ी 18 नवंबर: सुनील चौहान। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के दिशा-निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी की सचिव वर्षा जैन की देख-रेख में गुरूवार को जिला न्यायिक परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग, आशा वर्कर और महिला अध्यापिकाओं के साथ महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे पैनल अधिवक्ता राखी रानी व शंकर सिंह जी ने महिलाओं के अधिकारों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
डालसा सचिव वर्षा जैन ने बताया कि इस कार्यशाला का आयोजन मुुख्य रूप से महिलाओं के अधिकारों के बारे मे जागरूक करना था क्योंकि महिलाएं समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाती हंै। वर्षा जैन, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी ने बताया कि कोई भी महिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी से मुुफत कानूनी सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
———-