रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस अधीक्षक रेवाडी राजेश कुमार के आदेशानुसार जिला रेवाड़ी पुलिस ने सोमवार को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया। इस अवसर पर जिलेभर के विभिन क्षेत्रो मे पुलिसकर्मियो के द्वारा अधिक से अधिक पैदल गस्त, पैट्रोलिंग व नाके लगाकर आमजन को सुरक्षित होने का एहसास कराया। पुलिस ने शहर मे दुकानो के आगे बिना किसी उचित कारण वाहन खडा करके जाम लगाने वाले ग्राहको व दुकानदारो को मिलकर शहर मे जाम ना लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा इस दौरान पुलिस के जवानों ने भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व बाजारों में गश्त कर संदिग्धों से पूछताछ की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने जिलेभर में लगाए गए नाकों, पैदल गस्त व पुलिस पैट्रोलिंग का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस उपस्थिति दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करना है। जिससे पुलिस व आमजन के बीच बेहतर सम्बन्ध स्थापित हो सके। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार के असामाजिक एवं अपराधिक व्यक्तियों की सूचना अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निसंकोच बता सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। जिला पुलिस भविष्य मे भी जन हित में इस प्रकार के अभियान चलाती रहेगी। कोविड-19 की तीसरी लहर की समभावना के चलते उन्होंने आम जन से सामाजिक दुरी का पालन करने व मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी। इस समय पुलिस कर्मचारियों ने विवाह आदि के सीजन के चलते बाजारों में भीड़ -भाड़ वाले इलाकों में लोगो को इकठ्ठा न होने के लिए जागरूक भी किया।