पशुपालन विभाग ने चलाया टीकाकरण अभियान

धारूहेडा: सुनील चौहान। पशुपालन विभाग धारूहेडा व मीरपुर की ओर से गुरुवार को पशुओं को होने वाली मुंह-खुर रोग के बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया। पशुपालन विभाग मीरपुर के प्रभारी डा विनोद कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों का कृषि के साथ-साथ पशु पालन मुख्य व्यवसाय है। सर्दी के मौसम में अपने पशुओं को रोगों से बचाने के लिए पशुपालकों को विशेष ध्यान देना चाहिए। चिकित्सक धर्मपाल पूनिया ने बताया कि मौजूदा मौसम में पशुओं को मुंह-खुर रोग होने की संभावना हो जाती है। पहले ही पशुओं को मुंह-खुर रोग का टीकाकरण करवा कर इस रोग से मुक्ति पाई जा सकती है। प्रदेश सरकार पशु धन को बढ़ावा देने एवं संरक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार के दिशा- निर्देशों के तहत पशु पालन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कस्बे में पशुओं को मुंह-खुर रोग के टीके लगाए जाएंगे। इस मौके पर हेमंत, महेंद शर्मा आदि ने भी टीकाकरण पर सहयोग किया।