Twitter Revenue: ट्विटर से भी कर सकते है बंफर कमाई, जानिए इसके लिए क्या होगा करना
Twitter Revenue: गूगल, फेसबुक व यूटयूब पर फोलोवर बढाकर लोगे खूब रिवन्यू कमा रहे है। इन्ही की तर्ज पर अब ट्विटर ने हाल में अपना ट्विटर से कमाई करने वाला प्रोग्राम शुरू कर दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है कि उनके पास ट्विटर से पैसे आने लगे हैं ।Dharuhera: तीन माह से 20 से अधिक स्ट्रीट लाइटें ठप, कागजों में हो रहा उजियारा
कुछ दिन पहले Elon Musk ने ट्विटर का नाम बदल कर x कर दिया था। अब रेवेन्यू मॉडल आ गया है। x से कमाई करने के लिए आपको x पर account Open करना होगा। उसके बाद x ka Blue टिक लेना होगा । आपको बता दें कि ब्लू टिक का प्राइस हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपये है।
x शो करेगा आपकी कमाई
आपको बता दें कि जितना ज्यादा आपके Post पर ट्रैफिक होगा। उतना ही ज्यादा आप कमाई कर सकते है। बिल्कुल गूगल की तरह।Haryana: मसानी बैराज पर बनेगा नया पुल, 5 करोड होंगें खर्च, जाम से मिलेगा छुटकारा
इसी तर्ज पर अब ट्विटर से कमाई कर सकते है। आपके पोस्ट पर x ऐड शो करेगा और उस ऐड से जो कमाई होगी उसमे से आपको कुछ हिस्सा दिया जाएगा।
ट्विटर (X) सब्सक्रिप्शन प्लान
भारत में वेब यूजर्स को इसके लिए 650 रुपये और मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान मिल रहा है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का अगर आप ईयरली प्लान लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर साल 6,800 रुपये देने होंगे।
Ads रेवेन्यू प्रोग्राम, जानिए कैसे होगी कमाई
इलोन मस्क के Ads रेवेन्यू प्रोग्राम में एलिजिबल क्रिएटर्स को प्लेफॉर्म Ads से जो कमाई होती है उसका कुछ हिस्सा देता है। अगर आपको भी इन यूजर्स की तरह ट्विटर एक्स से कमाई करनी है तो इसके लिए आपके 500 से ज्यादा फॉलोअर्स होना जरूरी है।Haryana: नूंंह में हिंसा से सुधरे हालात, रेवाड़ी से इन चार रूटों पर फिर शुरू हुई बस सेवा
इसके अलावा बीते 3 महीनों में आपके अकाउंट पर ऑर्गेनिक 15 मिलियन ट्वीट इंप्रेशन होने चाहिए तथा अकाउंट वेरिफाइड होना चाहिए। अगर इस शर्ता को पूरा कर रहे तो आप भी गूगल व यू टयूब की तरह लाखों रूपए कमा सकते है।