Vishwa Hindu Parishad: हर घर में जायेंगे पीले चावल और निमंत्रण
धारूहेड़ा। शहर के मेन बाज़ार स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु विश्व हिन्दू परिषद् की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित की गई
Rewari: फिर उठने लगी अहीर रजिमेंट बनाने की मांग, कापडीवास में बैठक आयोजित
माधव बस्ती की इस बैठक मे विश्व हिन्दू परिषद् के संस्कृत आयाम के प्रान्त प्रमुख डॉ. अश्विनी शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक लक्ष्मण सिंह चांगवाल, प्रान्त प्रतिष्ठा कार्यक्रम के नगर संयोजक जीतेन्द्र विशेष रूप से उपस्थित रहें।
प्रान्त प्रमुख डॉ. अश्विनी शर्मा ने अक्षत वितरण कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा से अवगत करवाया। सौभाग्य का पल है कि हमें राम मंदिर की प्रान्त प्रतिष्ठा मे शामिल होने और सभी को निमंत्रण देने का सुअवसर प्राप्त हों रहा है। आगामी एक जनवरी से पंद्रह जनवरी तक अक्षत वितरण किए जायेंगे। 22 जनवरी को सम्पूर्ण शहर मे दीपोत्सव आयोजित होगा।हरियाणा राजस्थान में उलझा लूट का मामला, एक माह बाद कोर्ट की फटकार से हुआ दर्ज
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सभी अपने आस पास के मंदिरो मे या अपने अपने घरों मे श्रद्धा पूर्वक इस उत्सव को मनाये और दीपक जलाये। । इस अवसर पर सह संयोजक राजेश सैन, देवेंद्र, धर्मपाल , नपा चेयरमैन कंवर सिंह, उप चेयरमैन अजय जांगड़ा, पार्षद कृष्ण यादव, राहुल जोशी, पूर्व पार्षद किशोरी लाल, ईश्वर सिंह मुकदम, राकेश, केवल सिंह , संजय सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।