रेवाडी में चला पीला पंजा, बोलनी में हुई तोड फोड

DTP
रेवाडी: प्रतिबंध के बावजूद​ जिले में अवैध कालोनियो धडल्ले से काटी जा रही है। एक बार फिर जिला नगर योजनाकार की टीम ने बोलनी गांव के पास विकसित की जा रही अवैध प्लोटिंग में तोड फोड की है।Bhiwadi Crime: कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ लादेन पर बहरोड में Firing मची अफरा तफरी: जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट रजनीश, सहायत जिला नगर योजनाकार देखरेख में पुलिस प्रशासन की सहायता से कार्यवाही अमल में लाई गई। गुरूवार दोपहर पुलिस बल के साथ टीम बोललह पहुंची तथ चार चार दिवारी व 8 डीपीसी व एक मकान को जेसीबी से घ्वस्त कर दिया। DTP जिला नगर योजनाकार मंदीप सिहाग आमजन से अपील की कि नियंत्रित में कोई भी अवैध निर्माण न करें। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें। Haryana News: जाटूसाना में 97 लाख रुपये की लागत से बनेगा बायोगैस प्लांट नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व इस विभाग से सीएलयू की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें अन्यथा अवैध निर्माण को तोड़ने एवं पुलिस विभाग में प्राथमिकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जाएगी। धारूहेडाः बोलनी में तोड फोड करती डीटीपी