कुलदीप बिश्नोई से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला राजस्थान से दबोचा: जानिए कौन है शख्स
आरोपी पहले भी कई वारदातो मे हो चुका है नामजद
हरियाणा: हरियाणा के कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई से 2 करोड़ की फिरौती (Ramsom) मांगने वाला आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पचाहन अशोक बिश्नोई के रूप मे हुई है। अशोक बिश्नोई इस घटना से पहले बीकानेर में चोरी के दो मामले में जेल जा चुका है। करीबन एक साल पहले उसने बाइक की चोरी की थी और उसके बाद एक बस मालिक के घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया था।
Cyber Crime Rewari: ठग गिरोह मे महिलाएं भी शामिल: रेवाडी में क्रडिट कार्ड चालू करने के नाम पर 22 हजार की ठगी
इसके अलावा वह बज्जू कस्बे में लड़की को छेड़ते हुए पकड़ा गया था और उस समय उसकी काफी पिटाई हुई थी। अशोक बिश्नोई बीए तक पढ़ा है और खुद को डूंगर कॉलेज में एसएफआई छात्रसंघ का उपाध्यक्ष बताता है। बीते करीबन सात महीने से वह ज्यादातर समय घर से फरार ही रहता है। गांव वाले अशोक बिश्नोई द्वारा किए गए इस नए मामले को जानकार हैरान हैं।
चिंटल्स सोसाइटी गुरुग्राम हादसा: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से मिले रेजिडेंट्स सोसायटी के प्रतिनिधि
अशोक के पिता जगदीश गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं। आरोपी अशोक ने मोबाइल एप्प का प्रयोग करते हुए विदेशी नंबरों का प्रयोग करके धमकी भरे मैसेज व फोटो कुलदीप व उनके पीए को भेजे थे, और पैसे नहीं देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी।
कुलदीप बिश्नोई को टारगेट
अशोक बिश्नोई खुद भी अक्सर मुकाम मेले में जाता रहता है। वहीं पर उसने कुलदीप बिश्नोई को टारगेट करके फिरौती मांगने का प्लान तैयार कर लिया था। एक बार में ही मोटा पैसा लेकर वह कुछ बड़ा करने की फिराक में था।
अशोक ने बिश्नोई सभा से जुड़े लोगों से ही कुलदीप व उनके पीए का नंबर लिया था और फिर उन नंबरों पर धमकी भरे मैसेज भेजे थे। इस पूरे प्रकरण के बारे में आज हिसार पुलिस विस्तार से खुलासा करेगी। हिसार एसटीएफ की टीम ने अशोक को वीरवार शाम उसके गांव मोडायत से गिरफ्तार कर लिया था।
37 जगहों पर स्थापित होंगे आटोमेटिक वेदर स्टेशन, जानिए लोकेशन
एसटीएफ टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह आरोपी को हिसार कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में कुलदीप बिश्नोई व उनके पीए भूपसिंह की शिकायत पर आदमपुर थाना में मंगलवार को केस दर्ज किया गया था। इस धमकी के बाद ही हिसार पुलिस ने कुलदीप बिश्नोई को सुरक्षा के लिए अतिरिक्त छह जवान उपलब्ध करवाए थे।
हाई कोर्ट ने हरियाणा के DGP को लगाई फटकार, एक अप्रैल तक मांगी मोहलत, जानिए क्यों ?
राजस्थान से किया काबू: हरियाणा के कांग्रेस नेता एवं आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई को धमकी देकर फिरौती मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की टीम ने 48 घंटे के अंदर की इस केस को ट्रेस करते हुए राजस्थान के बीकानेर के गांव मोडावत वासी आरोपी अशोक को काबू कर लिया है। एसटीएफ टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह आरोपी को शुक्रवार को हिसार कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में कुलदीप बिश्नोई व उनके पीए भूपसिंह की शिकायत पर आदमपुर थाना में मंगलवार को केस दर्ज किया गया था।