WEATHERHARYANARAJASTHANREWARI

Weather Alert: हरियाणा में अभी नही थमा है बारिश का दौर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा में अभी मौसम का दौर थमा नहीं है। अगले तीन दिन अभी ओर मौमस बिगडने वाला है। यानि तेज हवाओ के साथ फिर से हरियाणा, दिल्ली व एनसीआर में बारिश होने की संभावना है।

Weather Alert: हरियाणा में गुरूवार से मौसम में बदलाव हो गया है। गुरूवार को हरियाणा में नंह, मेवात, रेवाडी सहित चार शहरों में ओलावृष्ठि ने किसानों की सासे थमी हुई है। एक बार फिर मौसम विभाग ने आगे तीन दिन बारिश का अर्लट जारी किया है।

मौसम विभाग ने आज से शनिवार यानि 15 व 16 मार्च तक बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान हरियाणा व एनसीआर में बारिश भी हो सकती है।

उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
Dhulandi: उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

 

हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, खासकर उन फसलों के लिए जो इस मौसम में तैयार हो रही हैं। हालांकि ज्यादा बारिश से फसलों को नुकसान भी हो सकता है।

धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो
Dhulandi: छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो

ओलावृष्टि से हुआ नुकसान: गुरूवार को हरियाणा में हुई ओीलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हो गया है। भयंकर ओलावृष्टि से किसानो की फसले तबाह हो गया है। साल भर की मेहनत पर चंद ही मिंटो में पानी फिर गया है।Weather Alert

 

सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे
Breaking News: सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे

फिर बिगडेगा मोसम: मौसम अभी फिर से​ बिगडने वाला है। पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी का असर सीधा मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा, जिससे हरियाणा में 15 व 16 मार्च तक बारिश की संभावना बन रही है। इसको मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button