WEATHERAGRICULTUREBREAKING NEWSHARYANAPOLITICALREWARI

मौसम में आया तेजी से बदलाव, किसानों की उडी नींद, कृषि वैज्ञानियों ने दी ये सलाह

मौसम: हरियाणा में पिछले तीन चार से फिर से मौसम बदल गया है। जनवरी व फरवरी बारिश के सबसे अच्छे महीने माने जाते हैं, लेकिन इस बार जनवरी भी बिना साथ चली गई है। इतना तेजी से बदल रह मौसम से ऐसा लग रहा है कि इस बार साथ फरवरी में भी वर्षा की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

बता दें कि जनवरी कई बार मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई थी, लेकिन केवल बूदा बूंदी के साथ ही बारिश का दौर खत्म हो गया। इतना ही गर्मी में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सुबह शाम ठंड को लेकर दोहपर तेजी से गर्मी हो रही है।

Khatu Shyam Baba
Khatu Shyam Baba:शीश के दानी को इस सेठ ने चढाया सोने का मुकुट, जानिए क्या कीमत है मुकुट की

 

किसानों के लिए आफत: बता दे कि फिलहाल मौसम किसानों के लिए खासतौर से गेहूं किसानों के लिए बड़ी चुनौती है। क्योंकि जब तापमान गेहूं की फसल के अनुकूल नहीं होता है तो उत्पादन सही नहीं होगा। अगर इसी तरह मौसम रहा तो किसानों को का इस बार 25 से 30 प्रतिशत तक कम उत्पादन झेलना पडेगा।

Weather
Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में अगले 12 घंटों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

 

फरवरी पर टिकी निगाहें: मौसम विभाग का कहना है कि अब किसानों की निगाहें फरवरी माह पर टिकी है। अब यदि वर्षा होती भी है तो कमी को पूरा करना बडा मुश्किल लग रहा है। जैसे जैस मौसम में गरमाई आ रही है किसानों की नीदं उडने लगी है।

रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, पडोसी ही निकला हत्यारा
Haryana crime: रेवाड़ी में ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, पडोसी ही निकला हत्यारा

कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. सतपाल सिंह ने बताया कि बढ़ता तापमान किसानों के लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे मे किसानों को फसलों में पानी देने की सलाह दी जाती है। अन्यथा फसलों मे नुकसान हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button