Haryana: सेवा भारती धारूहेड़ा नगर की ओर से मनाया होली मिलन समारेाह

Haryana: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा में सेवा भारती नगर की ओर से गुरूवार को रानी लक्ष्मीबाई महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर होली मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया। सेवा भारती द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
सभी बहनों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली के पर्व की शुभकामनाएं दी । जया नगर संपर्क प्रमुख, राष्ट्र सेविका समिति ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में समरसता और सद्भावना को बढ़ावा देना है ।Haryana
सेवा भारती द्वारा संचालित अनेक प्रकार के सेवा केंद्र, विद्यालय और हॉस्टल न केवल सेवा व शिक्षा का माध्यम हैं, बल्कि समाज को अपनी संस्कृति से जोड़ने और उनके सर्वांगीण विकास का मंच भी हैं।
होली मिलन का यह आयोजन भी इसी दिशा में एक प्रयास है। इस अवसर पर मंजू, मीना, बबली, तरुण प्रांत सचिव अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उपस्थित रहे ।