WEATHERACCIDENTBREAKING NEWSHARYANA

Haryana news: कोहरे का कहर: भाखड़ा नहर में गिरी कार, ट्रक से हरियाणा रोडवेज टकराई

Haryana news:   हरियाणा के फतेहाबाद के कोहरे का कहर के चलते बडा हादसा हो गया। फतेहाबाद के महमड़ा गांव में शादी से लोटते हुए क्रूजर कार नहर में गिर गईं। इतना ही नहीं हरियाणा रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 6 से ज्यादा सवारियां घायल हो गई

 

बता दे कि घने कोहरे के कारण ड्राइवर को रास्ता दिखाई नहीं दिया और गाड़ी सीधे भाखड़ा नहर में गिर गई। गाड़ी के नहर में गिरने से ठीक पहले ड्राइवर जरनैल सिंह ने छलांग लगाई, जिससे उसकी जान बच गई।

हादसे के बाद चालक मौके से गायब हो गया। बाद में इस हादसे में मौजूद 12 अन्य लोग नहर में डूब गए। फिलहाल रतिया पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर छानबीन में लगी हुई है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नही लगा है।

 

ACCIDENT 1

ट्रक से हरियाणा रोडवेज: बता दे कि हरियाणा के फतेहाबाद जिले में घनी धुंध का कहर के चलते हरियाणा रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 6 से ज्यादा सवारियां घायल हो गई। गनीमत रही कि हादसा भीषण नहीं था और कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई।

बता दे कि हरियाणा रोडवेज की बस बरवाला से सिरसा जा रही थी। वह गांव बड़ोपला के बीचएक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस के अगले हिस्से में बैठे 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now

Best24News

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं। More »
Back to top button