Haryana Mausam : इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम अपडेट

BARISH ALERT

Haryana Mausam; दिल्ली, हरियाणा व एनसीआर में मानूसन तेज हो गया है।। मौसम विभाग ने हरियाणा के 9 जिलों में झमाझम बारिश होने की बात कही है। इतना ही नहीं यैली अलर्ट भी जारी किया है।

 

हरियाणा में पिछले कई दिनों में रूक रूककर बारिश हो रही है। कई शहरों मे झमझम हुई तो कई शहर अभी भी सूखे ही है। ओवरहाल औसतन बारिश पिछले साल के बराबर ही चल रही है। Haryana Mausam

BARISH ALERT

हरियाणा में अर्लट: मौसम विभाग का कहना है कि 2 सितंबर को प्रदेश के 9 जिलों में भारी बरसात होगी। मौसम विलाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी हैं विभाग का कहना है अगले दो दिन यमुनानगर, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, करनाल, गुरुग्राम, सोनीपत, रेवाड़ी और पानीपत तेज बारिश होगी।

इंतजार खत्म: हरियाणा में पिछले कई दिनो बारिश तो हो रही हैं। लेकिन दमदार बारिश नही हुई है। कई शहरो में सूखा ही पडा हुआ है। मौसम विभाग ने हरियाणा, राजस्थान, एनसीआर व दिल्ली में तेज बारिश की संंभावना है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan