Haryana news: पानी बिल डिपाल्टरो पर गिरेगी गाज, नोटिस देकर दी जा रही चेतावनी

BREAKING NEWS

रेवाडी: बार बार चेतावनी देने के बावजूद जिले में पानी के अवैध कनेक्नशन जारी है। विभाग की ओर से कॉलोनियों में सर्वे किया जाएगा। ऐसे उपभोक्ताओं जिनका पानी  बिल लंबे समय से और लाखों में बकाया है, उनको नोटिस दिए जाएंगे। डिपाल्टरो  नोटिस देकर  तीन दिन का समय दिय जाएगा। अगर उसक बावजूद बिल नहीं भरा तो कनेक्शन काटें जाएंगें

Railways news: भारत यात्रा स्वदेश दर्शन ट्रेन 22 जून से… जानिए रूट और खर्चा

क्योंकि बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें उनको नोटिस दिया जाएगा, फिर भी बिल नहीं भरा तो उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू होगी।

कटेगे कनेक्श्न:

विभाग की ओर से कॉलोनियों में सर्वे किया जाएगा। ऐसे उपभोक्ताओं जिनका पानी का बिल लंबे समय से और लाखों में बकाया है, उनको नोटिस दिए जाएंगे। तीन दिन का समय दिय जाएगा। अगर उसक बावजूद बिल नहीं भरा तो कनेक्शन काटें जाएंगें

WATER 2

पानी का प्रयोग करने के बावजूद वर्षों से बिल अदा न करने वालों के खिलाफ जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग अब अदालती कार्रवाई शुरू कर रहा है। प्रथम चरण में दस हजार से अधिक की राशि बकाया न चुकाने वाले उपभोक्ताओं को अदालत में प्रतिवादी बनाया जाएगा। इसके बाद पांच हजार से अधिक राशि वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ याचिका दायर की जाएगी। फिलहाल पांच हजार से अधिक राशि वाले सभी उपभोक्ताओं को नए सिरे से नोटिस दिए जा रहे हैं और उन्हें अदालत में केस दायर करने के संबंध में भी अवगत करवाया जा रहा है।

Rewari crime: पत्नी को नही खिलाया चिकन तो दे दी जान-Best24news
नोटिस की अवधि तीन दिन रहेगी: स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से शहर में पेयजल बकायादारों से वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे कर नोटिस भी दिए जा रहे हैं। जिसमें लोगों को पानी का बिल समय पर भरने के लिए कहा जा रहा है। नोटिस की अवधि तीन दिन रहेगी। इसके बाद अगर पानी का बकाया बिल नहीं भरा तो कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

Murder : ट्रक चालक की गला रेतकर हत्या-Best24news
पानी के 29 हजार वैध कनेक्शन:विभाग के अनुसार शहर में पेयजल के 29 हजार वैध कनेक्शन हैं। इनके अलावा अवैध कनेक्शन भी चल रहे हैं। हांलाकि काफी संख्या में अवैध कनेक्शनों को नियमित किया जा चुका है। अधिकारियों के अनुसार सरकारी विभागों पर भी लाखों रुपए बकाया है। यह बकाया लंबे समय से चला आ रहा है। नोटिस देने के बाद भी बिल नहीं भरे जा रहे हैं।

 

यहां भरे पानी के बिल: शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में कार्यदिवस सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9.30 बजे 1.30 बजे और फिर 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक ऑफलाइन जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की वेबसाइट या उमंग ऐप के जरिए भी ऑनलाइन घर बैठे ही पानी का बिल भर सकते हैं।