Train Cancelled: भारत में ठंड ने पूरी तरह दस्तक दे दी है और इसके साथ ही घने कोहरे का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। मौसम में आए इस बदलाव का सीधा असर रेल संचालन पर भी पड़ने लगा है। मुरादाबाद रेल मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। मंडल की ओर से जारी आदेश में 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बरेली होकर गुजरने वाली कुल 46 मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को अगले तीन महीनों के लिए रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर से फरवरी तक कोहरे का घनत्व सबसे अधिक रहता है, जिसके कारण ट्रेनों की रफ्तार 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित करनी पड़ती है। इससे न केवल रेल यातायात प्रभावित होता है, बल्कि यात्रियों को घंटों देरी का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंडल ने समय रहते शीतकालीन रेल व्यवस्थाओं में बदलाव लागू किए हैं। इनमें शेड्यूलिंग में कटौती, परिचालन रद्दीकरण और सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करना शामिल है।
रद्द हुई प्रमुख ट्रेनें
14324 न्यू दिल्ली–बरेली इंटरसिटी
14014 आनंद विहार टर्मिनल–सहारनपुर एक्सप्रेस
14235 वाराणसी–बरेली एक्सप्रेस
15012 चंदौसी–लखनऊ एक्सप्रेस
14311 अलवर–बरेली पैसेंजर
इसके अलावा रोज़ा–बरेली, बरेली–मुरादाबाद, शाहजहांपुर–सीतापुर, बरेली–दिल्ली और मुरादाबाद–गाजियाबाद रूट पर चलने वाली कई सवारी गाड़ियाँ भी तीन महीने तक बंद रहेंगी।
फेरों में कटौती वाली ट्रेनें
कुछ ट्रेनों को बंद करने की बजाय उनके ट्रिप कम किए गए हैं। इनमें शामिल हैं:
काठगोदाम–जम्मूतवी
जम्मूतवी–काठगोदाम
कानपुर–काठगोदाम
काठगोदाम–कानपुर

















