Haryana News: भिवाडी से आने वाले दूषित पानी की समस्या का होगा स्थाई समाधान: CM

BW3007DH06 11zon
भिवाडी में जाकर सीएम से किया एसटीपी का किया निरीक्षण, कहा लोगों के जीवन से नहीं होने दिया जाएगा खिलवाड़ Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा में आने वाले औद्योगिक इकाइयों के केमिकलयुक्त गंदे पानी की समस्या का हर हाल में समाधान किया जाएगा। या तो भिवाड़ी पानी रोके या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहे। लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।   रविवार को होगी बैठक: पानी स्थायी समाधान के लिए रविवार को संबंधित विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें राजस्थान के अधिकारी भी बुलाए जाएंगे। इस मामले के समाधान के लिए यदि राजस्थान सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक भी लड़ाई लडऩी पड़ेगी तो हम उसके लिए तैयार हैं। CM Jan Samwaad Dharuhera 29 07 2023 4 11zon सीएम ने मौके पर किया मुआवना: राजस्थान की ओर से बनाए सीटीवी का दौरा तथा अलवर बाइपास पर हो रह जलभराव का भी निरीक्षण किया। सीएम ने कहा अब किसी भी कीमत पर इसे सहन नहीं किया जाएगा। सरकार सरकार को चेतावनी दी है कि या तो को पानी को रोके या फिर कार्यवाई के लिए तैयार रहे। रविवार को जिला रेवाड़ी के धारूहेड़ा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में आने से पहले मुख्यमंत्री ने भिवाड़ी और धारूहेड़ा शहर में मौके पर जाकर गंदे पानी का जायजा भी लिया। उन्होंने ने कहा कि भिवाड़ी की तरफ से गंदा पानी धारूहेड़ा की ओर छोडऩे पर एनजीटी ने राजस्थान पर 45 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया हुआ है, लेकिन उस पर राजस्थान ने कोर्ट से सटे लिया हुआ है।CM Jan Samwaad Dharuhera 29 07 2023 5 11zon अब इस सटे को हटवाने के लिए हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी और भिवाड़ी की तरफ से आने वाले गंदे पानी को हर हाल में रुकवाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि धारूहेड़ा के लोगों के जीवन से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। राजस्थान को इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए 7 दिन का नोटिस दिया जाएगा। धारूहेड़ा में 69 लोगों ने उठाया आयुष्मान कार्ड का लाभ मुख्यमंत्री ने धारूहेड़ा में जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जीवन बेहतर बना रही है। धारूहेड़ा में 6983 आयुष्मान कार्ड बने हैं, जिनमें से 69 लोगों ने बीमार होने पर उपचार लिया है, जिस पर सरकार ने साढ़े 22 लाख रुपए वहन किए हैं।  बिना पर्ची 67 को मिली नौकरी मुख्यमंत्री ने इस दौरान लाभपात्रों से भी बात की। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव से मेरिट पर नौकरी दे रही है, जिसमें धारूहेड़ा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 67 लोगों को नौकरी मिली है। CM Jan Samwaad Dharuhera 29 07 2023 2 11zon धारूहेड़ा में बनेगा नया बस स्टैंड : लोगों की मांग पर घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई 2024 तक नया बस स्टैंड बनवा दिया जाएगा। उपयुक्त जगह पर पीएचसी को सीएचसी, नॉर्म पूरा करने वाली अवैध कालोनियों को वैध, फिरनी को पक्का करने के कार्य भी जल्द ही करवा दिए जाएंगे। उन्होंने नेशनल हाई-वे के सर्विस रोड़ को दुरुस्त करने के भी आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान तीन बच्चों रितिक, स्नेहा और संगीता को उनके जन्मदिन पर चॉकलेट और महापुरुषों की जीवनी देकर बधाई दी। इस इस मौके पर चेयरमैन अरविंद यादव, नगर पालिका चेयरमैन कंवर​ सिंह, भाजपा जिला प्रभारी प्रीतम चौहान, सतीश खोला भी मोजूद रहे। ———-
पार्षद व आरडब्लूए ने मांगो को लेकर सीएम को सौंपा मांग पत्र
: स्कूल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में नपा चेयरमैन, पार्षद व आरडब्लूए के मैंबरो के मांग पत्र सौंपे। सौंपे गए नपा उपचेयरमैन अजय जांगडा, मनीषा सैनी, कमलेश, राजकुमार, सरोजबाला, पूजा देवी ने ने वार्ड 4,5,6 व 14 के अनुसचित जा​ति समाज के लोगों के लिए इंदिरागांधी पेयजल योजना के तहत कनेक्शन दिए थे जो कि निशुल्क थे, लेकिन जनस्वास्थ्यव विभाग ने अभी सभी घरो में एक मुश्त बिना बनाकर भेज दिया है। ज्ञापन देकर इन बिलो का हटवाने की मांग की है। बार बार जनस्वास्थ्य विभाग की ओर ब्याज पर ब्याज पर लगाकर नोटिस दिए जा रहे राकेश सैनी, डीके सैनी, मनोज सैनी, त्रिलोक धारीवाल, अनिल कुमार, राहुल जोशी, रामपाल, अशोक कोसलिया ने बताया कि हाईवे पर ट्रामा सेंटर नहीं है। हादसो के चलते रेवाडी या भिवाडी जाना पडता है।   धारूहेड़ा गांव में सीवरेज व पेयजलापूर्ति की लाईन बिछाने, धारूहेडा का उपमंडल बनाने, मैन बाजार, भगत सिंह चौक को लाल डोरे में शामिल की मांग रखी। हाईवे पर धारूहेडा से आने के लिए कोई एट्री की व्यवस्था नही है। बाहरी ओवरब्रिज या फिर कहीं से एट्री गेट बनया जाए। CM Jan Samwaad Dharuhera 29 07 2023 8 11zon विपुल गार्डन सोसायटी के आरडब्लूए के प्रधान कंवर सिंह ने बातया कि ​ बिजली बोर्ड की ओर से ​सायटी के नाम 3 लाख 22 हजार रूपए बिल बनाकर भेज दिया है। जबकि हर साल पूरा बिल भरा जा रहा है। ये मुददा सीएम विंडो व कष्ट निवारण कमेटी मे भी रखा गया है, लेकिन सामान नहीं किया गया है। वहीं खरखडा की सरपंच सुशीला देवी ने गांव में सामूदायिक केंद्र बनाने की मांग रखी।