Fargi Customer Care : आजकल ठगों ने ऑनलाइन स्कैम का एक नया तरीका अपनाया हुआ है। आजकल Google साइबर ठग प्रतिष्ठित कंपनियों के नंबर इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) पर डाल रहे है। जब कोई व्यक्ति गूगल पर किसी कंपनी या सहायता के लिए कस्टमर केयर का नंबर ढूंढ़ता है तो पहला नंबर स्कैमर्स का ही दिखाई देता है।
साइबर एक्पर्ट भी आजकल इसक झांसें मे आकर फंस रहें है। ऐसे मे सबसे पहले जरूरत यह है हम इस नए स्कैम के बारे में जाने। कस्टमर केयर फ्रॉड क्या है? साथ ही ये भी जानेंगे कि फेक कस्टमर केयर नंबर की पहचान कैसे करें? किसी कंपनी के कस्टमर केयर नंबर को निकालने का सही तरीका क्या है?Fargi Customer Care
फेक कस्टमर केयर नंबर: बता दे शातिर गिरोह गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर डाल देते है। साइबर ठग फेक कस्टमर केयर नंबर बना लेते । उसे गूगल या अन्य सर्च इंजनों पर डालते है।Fargi Customer Care
जब कोई इन नंबरों पर कॉल करता है तो साइबर ठग कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर उसे कोई लिंक भेजते हैं।ऐसे में परेशान हो रहे लोगो को सोचने का मौका ही नहीं मिलता हैं। अब फिर वहीं होता है जो शातिर करते है। पूरा खाता साफ…..Fargi Customer Care
यह एक बहुत ही खतरनाक किस्म का स्कैम है, जिसमें स्कैमर मिनटों में आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं। पुलिस ने भले ही मामला दर्ज करके वाह वाह लूटरही है लेकिन 90 फीसदी केस आज भी अन ट्रेस है।
जानिए कैसे फसाते है: साइबर ठग इस स्कैम में लोगों को कैसे फंसाते हैं? बता दे कि साइबर ठग लोगों का विश्वास जीतने के लिए कस्टमर केयर की तरह बात करते हैं। हम आपके क्या सहायता करें। आपकी समस्या समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं। फोन को होल्ड रखें….Fargi Customer Care
इसके अलावा रेफरेन्स नंबर, कंपनी की कॉलर ID या ईमेल में बदलकल कर कॉल करते हैं, ऐसे हर कोई इसकी पहचान नही पाता कि ये असली है फर्जी।
एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज का सहारा: जल्दी समाधान के लिए साइबर ठग यूजर को APK (एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज) लिंक भेजते है या उसे झांसे में लेकर फाइनेंशियल अथवा पर्सनल जानकारी मांगते ले लेते है फिर वहीं होता है जिसको बारे मे सोच ही नहीं सकते।Fargi Customer Care
फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर सर्च करना पडा महंगा: एक रेलकर्मी ने फ्लिपकार्ट से 1520 रुपए का सामान ऑर्डर किया, जिसे वह कैंसिल कराना चाहता था। इसके लिए रेलकर्मी ने गूगल पर जाकर वहां से फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर नंबर निकाला और उस पर कॉल किया। कस्टमर केयर प्रतिनिधि की तरफ से इस रिफंड करवाने के लिंक भेजा गया ।
जब रेलकर्मी ने उस लिंक पर क्लिक किया तो एक ही झटके में उसके बैंक अकाउंट से 1.99 लाख रुपए निकल गए। जब तक उसे पता कि ये फेक कस्टमर केयर नंबर था, जिसे साइबर ठगी हो गईं।
बिजली कनेक्टशन काटने की धमकी: एक युवक के पास फोन आया कि आपका बिजली कनेक्टशन काट दिया जाएगा। आपको अभी बिल भरना पडेगा। बेटे के पास फोन था। उसने पापा को बताया। उसके पास आए लिंक से ऐसा बिलभरा कि तीन लाख गायब हो गए।
साइबर क्राइम से बचने के उपाय
ट्रांज़ेक्शन अलर्ट : मोबाइल पर UPI ऐप पर पुश नोटिफ़िकेशन और ट्रांज़ेक्शन अलर्ट रखे। अपने UPI ऐप को नियमित रूप से अपडेट करने से यह सुनिश्चित होता है कि आप नवीनतम सुरक्षा उपायों से सुरक्षित हैं।Fargi Customer Care
अपने नोटिफ़िकेशन पर नज़र रखने से आपको हर लेने देन के बारे में जानकारी रखने में मदद मिलती है, जो कि किसी भी तरह के फ़र्जी कस्टमर केयर स्कैम से बचने के लिए बहुत ज़रूरी है।
अज्ञात link से न जुड़ें: अगर आपको अपने UPI ऐप पर किसी अनजान अकाउंट से भुगतान का अनुरोध मिलता है, तो उसे हमेशा अस्वीकार कर दें। अनजान लिंक से जुड़ना एक आम तरीका है जिसका इस्तेमाल नकली कस्टमर केयर स्कैम में अनजान यूजर्स से पैसे ऐंठने के लिए किया जाता है।Fargi Customer Care
पिन कभी भी किसी अजनबी को न बताएं: शातिर आपको किसी मुश्किल परिस्थिति में मदद करने का बात कहेंगे, वे धुमा फिरा कर आपनी डिटेल लेगें। अपना पिन कभी किसी के साथ साझा न करें।Fargi Customer Care
असत्यापित APP डाउनलोड न करें: कई धोखाधड़ी वाले ऐप उपयोगकर्ताओं को धोखा देने के लिए वैध बैंकिंग ऐप की तरह दिखते हैं। नकली ऐप को आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है, जिससे संवेदनशील डेटा की चोरी हो सकती है।Fargi Customer Care