Gujrat : NH 48 पर धारूहेड़ा के पास 4 करोड की लूट का सरगना 6 साल काबू

CIA I 13.01.24
9 बदमाश पहले गिरफ्तार, इस पर था 5 हजार का ईनाम धारूहेड़ा: सीआइए टीम को एक बडी सफलता हासिल की है। छह साल पहले दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर चालक और उसके साथी को बंधक बनाकर अपहरण करके साढ़े 4 करोड़ रूपए लूटने में शामिल पांच हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान दिल्ली के वजीराबाद के रहने वाले मोहम्मद जुनेद उर्फ जुमेल के रूप में हुई है।Honda Activa EV: सिर्फ 3 रूपये में दोडेगा 75 किलोमीटर, हीरो व बजाज की उडी नींद
CIA I 13.01.24
धारूहेड़ा: लूट गिरोह का ईनामी बदमाश काबू
2018 में हुई थी लूट: गुजरात के जिला मेहसाणा के ऊंजा निवासी करण पटेल ने शिकायत देकर बताया कि वह 20 सितंबर 2018 की रात को अपने साथी गजेंद्र राठौर निवासी अहमदाबाद के साथ दिल्ली से अहमदाबाद जाते समय धारूहेड़ा के पास कुछ लोगो ने उन्हें बंधक बनाकर उनकी गाड़ी व कंपनी के कुल 4 करोड़ 50 लाख रुपए लूट लिए है।Honda Activa EV: सिर्फ 3 रूपये में दोडेगा 75 किलोमीटर, हीरो व बजाज की उडी नींद   पुलिस ने आरोपितो के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में मामला दर्ज करके मामले में 09 को पहले ही गिरफ्तार करके उनसे लूटी हुई करीब 02 करोड़ 52 लाख रूपए बरामद कर लिए थे। ईनामी आरोपित काबू: अपराध शाखा पुलिस ने इस लूट में शामिल और आरोपित तथ पांच हजार रूपये के इनामी बदमाश मोहम्मद जुनैद उर्फ जुमेल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। धारूहेड़ा: लूट गिरोह का ईनामी बदमाश काबू