दिल्ली: पंजाब पुलिस के एक बहुत बडी सफलता मिली है. महज दस रूपए के लालच देकर पुलिस 9 करोड की लूट करने वाले मास्टरमाइंड मनदीप कौर मोना उर्फ डाकू हसीना का दबोचल लिया है.Odisha train accident: सिग्नल जेई परिवार सहित फरार, मकान सील, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 21 जून को पहुंच रहे बालेश्वर
बता दे कि लुधियाना में साढ़े 8 करोड़ की लूट हुई थी. मोना उर्फ डाकू हसीना ने अपने पति-भाई और कंपनी के कर्मचारी समेत 10 लोगों के साथ मिलकर यह लूट की थी. पुलिस के लिए उसे पकडना चुनौती बना हुआ था.
लुधियाना के राजगुरु नगर में ATM कैश मैनेजमेंट कंपनी का ऑफिस है. 10 जून की रात डेढ़ बजे यहां पर एक महिला समेत 10 लुटेरे आए. उन्होंने कंपनी के 3 गार्ड और 2 कर्मचारियों को बंधक बनाया, फिर कंपनी की वैन में ही कैश लेकर भाग निकले.
पुलिस के मुताबिक लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर मोना थी. उसने मन्नत मांगी थी कि अगर लूट कामयाब रही तो उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में माथा टेकेगी. पुलिस को पता था वह यहां अवश्य आएगी.
रेवाडी में 74 सडको की सुधरेगी हालत, यहां देखिए लिस्ट
लूट कामयाब रही तो वह पति जसविंदर के साथ उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब के दर्शन करने आई. यहां पर पुलिस ने पहले जाल बिछा रखा था. उसे नही मालूम था कि भंडार किसी सेठ नही बल्कि ने लगाया है.
फूुटी पकडी तो काबू
भंडारे में फ्रूटी दी जा रही थी. दर्शन करने के बाद प्रसाद के रूप में जैसी को मास्टरमाइंड मनदीप कौर मोना ने फूुटी पकडी तो टीम ने उसे दबोच लिया. बताया जा रहा है कि इस वारदता को अंजाम देकर नेपाल जाने की फिराक मे थीे.