Long Life Company में दो बार पहले भी फट चुका है वायलर
Life Long Company : औद्योगिक कस्बा मे शनिवार को हुए दर्दनाक बड़ा हादसा में करीबन 40 श्रमिक झुलए गए। पुलिस ने घायल श्रमिको के बयान पर ठेकेदार व लॉग लाईफ कंपनी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सबसे अहम बात यह है यह बायलर पहले भी दो बार फट चुका है।
YouTuber Elvish Yadavको बडा झटका, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, लिया रिमांड पर
जानकारी के मुताबिक धारुहेड़ा औद्योगिक कस्बा की मोटरसाइकल के स्पेयरपार्ट्स बनाने वाली लोंगलाइफ कंपनी में शनिवार अचानक बॉयलर फट गया। जैसे ही बॉयलर फटा कंपनी में जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। आग लगने से कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए।
जिन्हे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। बॉयलर कैसे फटा, हादसे की असल वजह क्या रही, किसकी लापरवाही से ये हादसा हुआ ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। घायल कर्मचारीयों के परिजन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।
Haryana में नया फरमान जारी… अब कॉलेज में छात्राएं नहीं ले सकेंगी सेल्फी, न ही बना सकेंगे रील
प्रबंधन की लापरवाही से हुआ हारसा: जांच में साफ पता चला है यह वायलर पहले भी फट चुका था, लेकिन उस समय कोई हादसा नहीं होने से यह सामने नहीं आया। अब फटने से अगर कर्मचारी घायल नही होते तो इस बार भी इस मामले केा दबा दिया जाता।\
ठेकेदार व कंपनी मालिक पर मामला दर्ज’
राजकुमार पुत्र राधेश्याम निवासी सेझिया रेतादलसिह थाना तरबगंज जिला गोडा युपी हाल औम नगर धारुहेडा ने दिया है कि लाईफलोगं कम्पनी धारुहेडा मे शिवम ठैकेदार के माध्यम से कम्पनी मे लेबर का काम करता हुँ। 16 मार्च 60 कर्मचारी कम्पनी मे काम कर रहे थे कि शाम को बोयलर डस्ट कलक्टर फट गया ।
Haryana में नया फरमान जारी… अब कॉलेज में छात्राएं नहीं ले सकेंगी सेल्फी, न ही बना सकेंगे रील
यह बोयलर का डस्ट कलक्टर पहले भी दो बार फट चुका था जब कोई नुकसान नही हुआ था। तब भी कम्पनी ठैकेदोर व कम्पनी मालिको व अधिकारियो को भी इस बारे ठीक कराने बारे अवगत करवाया अवगत कराया कि इससे कोई भी बडा हादसा हो सकता है। जो इन्होने इस की देख-रेख पर ध्यान नही देकर लापरवाही की है। अगर कम्पनी के अधिकारी व ठेकेदार व मालिक समय पर सफाई व देख-रेख करते तो ऐसा हादसा नही होता। म