हरियाणा: जमीन को लेकर धोखाधडी का खेल खत्म नहीं हो रहा है. जहा कुछ दिन पहले जडथल मे करोडो की ठगी की थी वहीअब एक बार रेवाड़ी जिले के गांव करनावास में जमीन दिलाने का झांसा देकर दो सगे भाईयों से शातिर परिवार ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए की ठगी कर दी.
खाते मे पैसे आते ही दूसरे का बेची
शातिर आरोपियों ने पैसे अकाउंट लेकर उसे बिना बताए उसी जमीन को किसी ओर केा बेच दिया. पीड़ित दोनों भाईयों को ना जमीन दी और ना पैसे वापस दिए. जब उनको पता चला तो उनके होश उड गए.
रेवाड़ी जिले के गांव पीथनवास निवासी कंवर सिंह व उसके भाई कृष्ण की जमीन का वर्ष-2017 में जमीन अधिग्रहण करोड़ों रुपए का मुआवजा भी मिला था.
सात पहले ठगी का मामला
आरोपी विनय कुमार व उसकी पत्नी उर्वशी ने गांव करनावास में अपनी जमीन बताई थी. 24 मार्च 2017 को दोनों भाई कृष्ण कुमार व कंवर सिंह के हक में आरोपियों ने इकरारनामा भी लिख दिया. साथ ही आरटीजीएस के जरिए उनसे 1 करोड़ 10 लाख रुपए अपने बैंक खाते में जमा भी करा लिए.Rewari: अंबेडकर चौक से गढी बोलनी हाईवे तक चोडा होगा रोड, 100 करोड होगें खर्च
आरोपियों ने काफी समय तक जमीन को पट्टा से मुक्त नहीं कराया. उनसे किया गया इकरारनामा रद कराए बगैर आरोपियों ने जमीन को किसी अन्य शख्स को बेच दी. पीडित को न तो पैसा वापस मिला तथा नही जमीन. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.