Strike in Haryana: हरियाणा में 15 जुलाई को डॉक्टर्स रहेगे Strike पर, जानिए क्यों ?

STRIKE 1
Strike in Haryana:  हरियाणा के सभी डॉक्टर्स आगामी 15 जुलाई को 2 घंटे की स्टाइक पर रहेगें.हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉक्टर विश्वजीत राठी ने सीएमओ डॉक्टर अनिल बिरला को अपनी मांग व स्टाइक को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अपनी लंबित मांगों के कारण प्रदेश भर के सभी एचसीएमएस डॉक्टर 15 जुलाई को 2 घंटे की हड़ताल करेंगे. एक योजना के तहत यह निर्णय लिया गया है. अगर सरकार सुनवाई नही करेगी तो फिर 25 को बडा आंदोलन होगा.   दरअसल हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर डॉक्टरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदेश भर में हड़ताल का ऐलान किया है. कई बार मांगो केा लेकर ज्ञापन दे चुके है लेकिन काई सुनवाई नही की जा रही है. इसी के चलते यह निर्णय लेना पडा. DOCTOR बंद रहेगी ये सेवाएं: हडताल मे दौरान अस्पतालों, उप मंडल अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी, डिस्पेंसरी तथा पॉलीक्लिनिक पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा. ये सेवाए बंद रहेगी। बिगड सकते है हालात बता दे हडताल के एक साथ पूरे हरियाणा में हडताल होने से हालात बिगड सकती है. सभी डॉक्टर ओपीडी के मरीज नहीं देखेंगे. इसके बाद भी, यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आगामी 25 जुलाई से प्रदेश के सभी एचसीएमएस डॉक्टर पूरी तरह से हड़ताल पर चले जाएंगे. 25 को होगा चक्का जाम: डाक्टरों ने चेतावनी इसका सीधा प्रभाव ओपीडी, इमरजेंसी, पोस्टमार्टम समेत बाकी विभागों के कामों पर पड़ेगा.