Haryana News: विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर, उत्तर प्रदेश में 7 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित दूसरी स्पीड हैंडबॉल नेशनल चैंपियनशिप का सफल समापन हो गया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की टीमों ने भाग लिया और चार दिनों तक रोमांचक मुकाबले खेले गए। चैंपियनशिप में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
मीडिया प्रभारी खेल नकुल धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश की टीम को 15-13 अंकों से पराजित कर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। हिमाचल प्रदेश की टीम को उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। फाइनल मुकाबला अंत तक बेहद संघर्षपूर्ण रहा और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उच्च स्तर का खेल दिखाया।Haryana News

महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में भी दिल्ली की टीम का दबदबा देखने को मिला। दिल्ली की महिला टीम ने हरियाणा की टीम को 17-13 अंकों से पराजित कर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। हरियाणा की टीम ने उपविजेता के रूप में प्रतियोगिता समाप्त की। महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीमों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।
स्पीड हैंडबॉल महासंघ के महासचिव अमित मान ने बताया कि पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में दिल्ली की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 17-13 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश की टीम ने विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर की टीम को 26-23 अंकों से पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया। पुरुष वर्ग में विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर और उत्तर प्रदेश की टीमों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ये रहे मौजूद: इस मौके पर चीफ रेफरी चेयरपर्सन पंकज शर्मा, टेक्निकल कमेटी चेयरमैन रोहित सिंह, वाइस चेयरमैन प्रकाश मिश्रा, ऑर्गनाइजेशन सेक्रेटरी विवेक गिरी, दिल्ली सेक्रेटरी पुनित डबास, चीफ जज मनीष मीना, उत्तर प्रदेश महासचिव पप्पल गोस्वामी, छत्तीसगढ़ अध्यक्ष शबनम खान, हिमाचल प्रदेश सचिव रमेश चंद राणा, पंजाब सचिव अमरीक सिंह, उत्तराखंड सचिव उत्तरेश्वर रणदीव और उत्तर प्रदेश के कोषाध्यक्ष मुकुल जाटलान शामिल रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

















