Sport News: धारूहेड़ा कस्बे के गांव जोनावास में बाबा मुरलीनाथ किक्रेट क्लब की ओर से प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के समापन पर समाजसेवी सतपाल बतौर मुख्य अतिथि मोजूद रहे।
किक्रेट प्रतियोगिता में अंतिम मुकाबला बास की लांबी व जोनावास की टीम के बीच हुआ। जिसमें बास की लांबी टीम विजेता हुई। विजेता व उपविजेता टीमों को क्लब की ओर से नकद ईनाम व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।

गांव के सरपंच प्रीतम ने बताया कि हर साल बाबा मुरलीनाथ किक्रेट क्लब की ओर से किक्रेट प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाती है। प्रतियोगिता में 12 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया। किक्रेट प्रतियोगिता में अंतिम मुकाबला बास की लांबी व जोनावास की टीम के बीच हुआ। Sport News
जिसमें बास की लांबी टीम विजेता हुई। विजेता को 51 हजार व उपविजेता टीम को 31 हजार नकद ईनाम व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाडियों की प्रतिभाए निखरती है।Sport News
इस मौक पर पूर्व सरपंच हरिओम यादव, योगेश, सर्वेश, यशपाल, सतपाल, महेश व बिरबल आदि मौजूद रहे।

















