श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: कबड्डी में कन्होरी की टीम बनी विजेता

punsika
रेवाड़ी: जिले के गांव पुंसीका में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशाल मेला और खेल कूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया। विजेता टीमो को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के पहलवानों एवं खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।Rewri: सैनिक स्कूल की तीसरी मंजिल से छात्र ने लगाई छलांग, मची अफरा तफरी सरपंच सतपाल ने बताया कि मेले में कबड्डी, कुश्ती, ट्रैक्टर-ट्रॉली दौड़, महिला मटका दौड़, रस्साकशी, लड़कों की 500 मीटर दौड़, लड़कियों के लिए 200 मीटर दौड़ एवं 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के लिए लंबी कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।Rewari Crime: युवक की हत्‍या के बाद पत्‍थर से कुचला मुंह, खेल मैदान में पडा मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस इस दौरान कबड्डी में प्रथम कन्होरी, ट्रैक्टर-ट्रॉली दौड़ में कुंडल के बलराम, महिला मटका दौड़ में रेवाड़ी की अमिला एवं रस्साकशी में पुंसीका टीम की महिलाओं ने बाजी मारी। ये रहे मौजूद: इस मौके पर मंजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, सूबेदार जगदीश चंद, भूपसिंह, पूर्व सरपंच भूपेंद्र , पूर्व सरपंच उदयवीर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।