रेवाडी: फागुन शुक्ल एकादशी को रींगस से 17 किलोमीटर दूर खाटू धाम (khatu shyam dham) पर लगने वाले श्याम बाबा को लेकर के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रियों के लिए कैंप लगाए गए हैं। दिल्ली जयपुर हाईवे पर खेडा बोर्डर पर समाजसेवियो ने पद यात्रियों के लिए शिविर (Shivir) लगाया गया है।
Hero MotoCorp Vida: हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्चिंग की नया ईवी ब्रांड विडा, जानिए क्यो होगी कीमत
गौरतलब है खाटू में श्रीश्याम मंदिर में 8 से 15 तक मेला भरेगा। मेले से दूर दराज से बडी संख्या में लोग पैदल निशान लेकर पैदल हाइवे (Hiway 48) से गुजर रहे है। खेडा बोर्डर पर समाजसेवियो ने पद यात्रियों के लिए मुफ्त सेवा शिविर (Seva shivir at hiway 48) लगाया गया है। जहां भक्तों को दवाई, भोजन, रहन-सहन आदि का प्रबंध किया गया है।
बुढापा पेंशन धारको को राहत: नहीं कटेगी बुजुर्गों की पेंशन, अगर.
शिविरों की सेवा लेकर पदयात्री खाटू श्याम पहुंचत रहे हैं। समाजसेवी शक्ति चौहान, अनिल शेखावत, संदीप, विशाल, रोहित, भ्रमजीत, विष्णु चौहान ने बताया कि हर साल खाटू श्याम के भक्तो लिए शिविर लगाया जाता है।